शाहरुख खान ने 'पठान' के लिए फीस लिये बिना कैसे कमा डाले 200 करोड़ रुपये?

 
shahruk khan

Pathaan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'पठान' के लिए एक फूटी कौड़ी भी नहीं ली फिर भी उन्होंने अपनी कमबैक फिल्म के जरिए 200 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। कैसे? आइए जानते हैं।

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी बल्कि वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त परफॉर्म किया था। यदी फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 1050.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बता दें, शाहरुख खान ने इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए एक फूटी कौड़ी तक नहीं ली थी। लेकिन, फिर भी शाहरुख खान को 200 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कैसी हुई कमाई?
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान’ को 270 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था। सभी को उनका पैसा देने के बाद प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्म्स को कुल 333 करोड़ रुपये की कमाई हुई। अब शाहरुख खान ने मेकर्स से रेग्यूलर फीस न लेते हुए फिल्म की कमाई का कुल 60 फीसदी हिस्सा मांगा था। ऐसे में शाहरुख खान के हाथ में लगभग 200 करोड़ रुपये आए।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं शाहरुख खान
बता दें, 'पठान' के बाद अब शाहरुख खान जल्द ही 'जवान' में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इस साल 2 जून के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके बाद शाहरुख खान 'टाइगर 3' और 'डंकी' में नजर आएंगे। बता दें, दोनों फिल्में दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web