'वह तुम्हें करीब से देख रहा है', सस्पेंस बढ़ाया 'जवान' के पोस्टर ने, झलक दिखी नए किरदार की !

 
jawaan

Jawan New Poster: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान ने साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत की है। पठान की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद वह जवान बनकर हाजिर होने वाले हैं। फिल्म के प्रीव्यू ने वैसे ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अब मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज किया है जिससे कयासों का बाजार गर्म हो गया है।

नई दिल्ली। Jawan New Poster: बॉलीवुड किंग शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है। फैंस एक बार उन्हें थिएटर्स में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां फिल्म के प्रीव्यू ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया, वहीं, मेकर्स ने फैंस का सस्पेंस बढ़ाने के लिए नया पोस्टर शेयर किया है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

'जवान' का नया पोस्टर आया सामने
रविवार को शाह रुख खान की प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' ने जवान फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया गया है। यह काफी दिलचस्प पोस्टर है, जो सस्पेंस क्रिएट कर रहा है। इसमें एक्टर की सिर्फ एक आंख दिख रही है। इसे इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, 'वह तुम्हें करीब से देख रहा है। उससे बचकर रहना।'

यह खबर भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...

यह पोस्टर देखने में जितना दिलचस्प है, उतना ही सीक्रेटिव भी। एक शख्स है, जो काफी गुस्से में देखता नजर आ रहा है। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि यह किस अभिनेता की आंख है। कुछ फैंस ने कयास लगाया है कि पोस्टर में और कोई नहीं, बल्कि शाह रुख खान हैं। वहीं, कई ने इसे विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) की आंखें बताई हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

प्रीव्यू ने बढ़ाई थी एक्साइटमेंट
10 जुलाई को 'जवान' का प्रीव्यू आउट हुआ था। कुछ मिनटों के सीन में शाह रुख के अलग-अलग रूप ने फैंस को एक झलक में ही अपना दीवाना बना दिया था। नतीजत 24 घंटे में 112 मिलियन से ज्यादा लोगों ने प्रीव्यू को देख डाला। 'जवान' पूरी तरह से एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म है, जिसके निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) हैं। यह शाह रुख खान और एटली की साथ में पहली फिल्म है। 'जवान' से ही एटली बॉलीवुड में भी बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

'जवान' स्टार कास्ट
जवान में शाह रुख खान और विजय सेतुपति के अलावा नयनतारा (Nayanthara) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) भी हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण भी एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी। हालांकि, दीपिका की फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

  

From around the web