शाहरुख को शर्टलेस देख फराह खान को होती थी उल्टियां

Farah Khan Revelation: बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने हिंदी सिनेमा 30 साल से ज्यादा का समय बीता चुके है। जिस वजह से इनकी एक बड़ी ही तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में भी दीं हैं। इस लिस्ट में शामिल साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) का नाम भी है। जहां इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने हिंदी सिनेमा में अपना पहला कदम रखा था।
वहीं इसके अलावा, इस फिल्म के एक गाने में किंग खान शर्टलेस होकर अपनी किलर बॉडी दिखा रहे है, जिसे देख लड़कियां इनकी और दीवानी हो गई थीं। लेकिन आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाली फराह खान (Farah Khan) जब भी शाहरुख को शर्टलेस देखती थीं तब तब उन्हें उल्टियां होनी शुरू हो जाती थीं। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों चलिए इसके पीछे की बात को बताते हैं।
फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का गाना ‘दर्द ए डिस्को’ (Dard e disco song) था, जिसे दर्शकों ने उस समय काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की इस शूटिंग में शाहरुख ने शानदार डांस के साथ अपनी सिक्स पैक वाले एब्स को दिखाया था, जिसे बनाने के लिए किंग खान ने खूब पसीना बहाया था। इस पूरे गाने में वह शर्टलेस दिख रहे हैं।
हालांकि, इस गाने को शूट करने के दौरान जब-जब शाहरुख शर्टलेस (Shahrukh Shirtless Look) होते थे तब-तब फिल्म डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan Revelation) उल्टी कर देती थीं। इस बारे में खुद फराह ने अपने एक दिए गए इंटरव्यू में बताया था। फराह ने बताया था कि जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब वह प्रेग्नेंट थीं तो जब इस सॉन्ग की शूटिंग चल रही थी तब उन्हें काफी उल्टियां हो रही थी। आगे उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि ‘इस गाने की शूटिंग के दौरान जब भी शाहरुख अपनी शर्ट उतारता था मुझे अचानक ही उल्टी शुरू हो जाती थी। तब मैं हमेशा मेरे पास रखी बाल्टी में उल्टी करती थी।’