बैरिकेड कूदकर अक्षय कुमार से मिलने के लिए पहुंचा फैन, फिर जो हुआ वो देखें

 
akshay kuamr

अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी आने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के लिए वह पुणे पहुंचे थे। उनकी एक झलक देखने के लिए सैकड़ों फैन्स की भीड़ इकट्ठा हुई। इसी बीच एक फैन अचानक उनके पास पहुंचने की कोशिश करता है।

 

मुंबई। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी‘ जल्द रिलीज होने वाली है। उससे पहले फिल्म के एक्टर्स जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में अक्षय पुणे पहुंचे थे जहां उन्होंने ‘सेल्फी‘ का प्रमोशन किया। उनकी एक झलक देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। अक्षय अपने कई फैन्स से मिले भी लेकिन इसी बीच एक फैन ने एक ऐसी हरकत की जिसकी वजह से सिक्योरिटी गार्ड को पहले तो उसे वहां से हटाना पड़ा। बाद में अक्षय अपने फैन को गले लगा लेते हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सिक्योरिटी गार्ड ने फैन को हटाया
फिल्म प्रमोशन के दौरान अक्षय ने ब्लैक टीशर्ट और मैचिंग जींस पहनी है। एक बैरिकेड के पार उनके सैकड़ों फैन्स खड़े थे। सभी उन्हें चीयर करते हैं। अक्षय एक-एक कर कुछ लोगों से हाथ मिलाते हुए आगे बढ़ते हैं। वह फैन्स से मिल ही रहे होते हैं कि एक फैन बैरिकेड कूदकर उनकी ओर तेजी से बढ़ता है। तभी वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड उसे धक्का देकर दूर हटा देते हैं जिससे वह नीचे गिर जाता है। जब अक्षय यह देखते हैं तो वह फैन के पास पहुंचते हैं और उसे गले लगाते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अक्षय ने पुणे से शेयर किया था वीडियो
वीडियो पर यूजर्स ने फैन को बेवकूफ बताया। वहीं अक्षय के जेस्चर की तारीफ की। बीते दिन अक्षय ने पुणे से प्रमोशन वीडियो शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘आप लोगों को ढेर सारा प्यार, हमारे फैन्स जो हमेशा हमसे बेस्ट लेते हैं। इस कमाल की शाम के लिए पुणे को धन्यवाद।‘ 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

कब रिलीज होगी फिल्म
बात ‘सेल्फी’ की करें तो यह अगले शुक्रवार यानी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय, इमरान के अलावा नुसरत भरुचा और डायना पेंटी हैं। यह मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है जिन्होंने इससे पहले अक्षय के साथ ‘गुड न्यूज’ की थी। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web