‘तारक मेहता…’ शो को लेकर फेम जेनिफर मिस्त्री ने फिर किए चौंकाने वाले खुलासे, बोलीं- मेंटली टॉर्चर किया जाता है

TMKOC: तारक मेहता फेम जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। वहीं अब उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया है।
नई दिल्ली। टीवी का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर है। इस शो हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। वहीं शो के कलाकार भी दर्शकों से एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। शो को कलाकारों को लोग इनके असली नाम से कम और उनके रील लाइफ नाम से ज्यादा पहचानते हैं, लेकिन शो को काफी समय से एक के बाद एक कलाकार अलविदा कहते नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बीती साल तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया था। वहीं हाल ही में एक के बाद एक कई कलाकारों ने शो को छोड़ दिया है। हाल ही में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने भी शो को छोड़ दिया।
शो को अलविदा कहने के बाद हाल ही में अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस के इस बयान पर असित मोदी और उनकी टीम ने भी रिएक्शन दिया था। वहीं अब जेनिफर मिस्त्री ने एक बार फिर शो को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक प्रोड्यूसर कलाकारों से काफी बुरी तरह से बात करते हैं और उनकी फीस भी समय से नहीं देते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
जेनिफर मिस्त्री ने फिर शो को लेकर खोले कई राज
जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में असति मोदी ही नहीं बल्कि शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और शो के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर भी निशाना साधा है। जेनिफर ने कहा कि महीने के पांच दिन बीत जाने के बाद जब पेमेंट नहीं आई तो मैंने सोहेल को कॉल कर इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि आपने अब कॉल किया है तो पेमेंट 2-3 घंटे में आ जाएगी। वहीं जब मैंने पेमेंट रोकने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर्स से ऐसे बात नहीं करते. प्रोड्यूसर हमेशा बड़ा होता है और एक्टर छोटा होता है। इसके अलावा सेट पर एक्टर्स को काफी ज्यादा मेंटली टॉर्चर किया जाता है। एक बार मुझे पासपोर्ट से जुड़े किसी काम के लिए पासपोर्ट ऑफिस जाना था। इसके लिए मैंने 3 घंटे की लीव ली थी। लेकिन इसके लिए ना तो मुझसे ठीक ढंग से बात की गई ऊपर से मेरी आधे दिन की सैलरी भी काट ली गई। शो के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के बारे में भी बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वह कभी भी ठीक तरह से बात नहीं करते थे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
असित मोदी ने आरोपों को बताया था बेबुनियाद
बता दें कि जेनिफर द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद असित मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ‘वह मुझे और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं, हम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे, क्योकि हमने उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था, इसलिए वह हम पर इस तरह के आधारहीन आरोप लगा रही हैं’।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप