'Falling in Love' song: 'फॉलिंग इन लव' सॉन्ग हुआ रिलीज, सलमान खान और पूजा हेगड़े रोमांटिक अंदाज में आये नजर 

इस गाने में भी सलमान खान का स्वैग दिख रहा हैं। गाने में सलमान के डांस मूव्स भी कमाल है।
 
'Falling in Love' song: 'फॉलिंग इन लव' सॉन्ग हुआ रिलीज, सलमान खान और पूजा हेगड़े रोमांटिक अंदाज में आये नजर 

मुंबई। सलमान खान अपनी अपकमिंग होम प्रोडक्शन फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' के लिए सिंगर बन गए हैं, एक्टर का सांग जी रहे थे हम रिलीज़ हो गया हैं। सांग एक रोमांटिक ट्रैक हैं!

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

फॉलिंग इन लव या ही जी रहे थे हम, सोशल मीडिया पर रिलीज़ हो गया हैं, सलमान को स्क्रीन पर अपनी लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ खुशी के मूड में देखा जा सकता हैं। इसके अलावा स्क्रीन पर राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी नजर आ रहे हैं। इस गाने में भी सलमान खान का स्वैग दिख रहा हैं। गाने में सलमान के डांस मूव्स भी कमाल है।

यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: जेब्रा बनकर जंगल में गेड़ी मार रहा था शख्स, वीडियो देख नहीं रोक पायेंगें हंसी

जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव) नैयो लगदा और बिल्ली बिल्ली के बाद किसी का भाई किसी की जान एल्बम का तीसरा गाना है। गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा हैं और सलमान खान ने गाया हैं और इसे अरमान मालिक ने कंपोज़ किया हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: पत्नी घमंडी ना हो जाए... तो इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!

सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं।

ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web