'Aarya 3' का धमाकेदार टीजर रिलीज, हाथ में सिगार और पिस्टल लिए सुष्मिता सेन ने दिखाए अपने तेवर

सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि आर्या 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
 
'Aarya 3' का धमाकेदार टीजर रिलीज, हाथ में सिगार और पिस्टल लिए सुष्मिता सेन ने दिखाए अपने तेवर

मुंबई। सुष्मिता सेन की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आर्या 3 का फर्स्ट लुक सामने आया है। नए सीजन में सुष्मिता और भी धमाकेदार अवतार में नजर आ रही हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि आर्या 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। वीडियो में सुष्मिता सिगार फूंकते और गन अपलोड करते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो के साथ सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, "वो वापस आ गई है, वो मतलब बिजनेस। आर्या 3 की शूटिंग शुरू हो गई है, जल्द सीरीज प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी"  

यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान

टीजर में सुष्मिता के सनग्लासेस और उनका लुक बेहद बोल्ड और ग्लैमरस लग रहा है। सोशल मीडिया पर आर्या का फर्स्ट लुक बेहद पसंद किया जा रहा हा। हालांकि अभी तक सीरीज की रिलीज डेट को लेकर कोई खास अपडेट नहीं सामने आया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आर्या के अलावा जल्द ही सुष्मिता फिल्म ताली में नजर आएंगी, जिसमें वो ट्रांसजेंडर का किरदार में नजर आएंगी। लंबे समय से फैंस उनके दोनों अवेटेड प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

बता दें कि सुष्मिता ने जून 2020 में आर्या वेब सीरीज के जरिए अपना OTT डेब्यू किया था। सीरीज में एक्ट्रेस के रोल को बेहद पसंद किया गया, दोनों सीजन के बैक टू बैक सक्सेस के बाद मेकर्स ने तीसरा सीजन तैयार करने का फैसला किया है। सुष्मिता के अलावा सीरीज में सिकंदर खेर भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web