Love Sex Aur Dhokha 2 लेकर आ रही हैं एकता कपूर, रिलीजिंग डेट हुई आउट…

 
Love Sex Aur Dhokha 2

नई दिल्ली। फिल्म Love Sex Aur Dhokha को पसंद करने वाले लोगों के लिए खुशखबर है। इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आने वाला है और इसकी रिलीज डेट आउट हो गई है। एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म Love Sex Aur Dhokha 2 की रिलीज डेट बताई है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म Love Sex Aur Dhokha 2 का पोस्टर शेयर किया है, इसके साथ ही इस पर डेट भी लिखी है जिसके अनुसार यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में बहुत सारा मिक्सचर आपके मनोरंजन के लिए दिखाया जाएगा। इस फिल्म के पहले पार्ट की बात करे तो इसे भी लोगों में बेहद पसंद किया। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

लगभग 2 करोड़ में बनने वाली यह फिल्म ने 8 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस में छाई थी अब ऐसी ही उम्मीद दूसरे पेट से भी लोगों को है। हालांकि इस दिन ही अक्षय कुमार की एक नई फिल्म भी रिलीज हो रही है, जिसके कारण दोनो में तगड़ा कंपटीशन हो सकता है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

कौन होगा लीड एक्टर
एकता कपूर ने पोस्टर में रिलीजिग डेट के अलावा कोई भी दूसरी बातों का जिक्र नही किया है। एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरूचा लीड रोल में थे। नुसरत ने इस फिल्म में जबरदस्त रोल लिया था उसकी एक्टिंग और खूबसूरती का काफी जादू चला था, अब देखना यह है की दूसरे पार्ट में भी यही लोग नजर आते हैं कि नहीं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web