फर्जी कास्टिंग का पर्दाफाश किया Donal Bisht ने, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की फेक ID से भेजे गए मेल

एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने एक फ्रॉड कास्टिंग का पर्दाफाश किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी लोगों को अलर्ट किया और बताया कि एक फ्रॉड करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की फेक ईमेल आईडी से मेल कर रहा है। वह परेशान हो चुकी हैं। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि वो इस फ्रॉड से सावधान रहें।
नई दिल्ली। 'बिग बॉस 15' के अलावा कई टीवी शोज में नजर आईं एक्ट्रेस डोनल बिष्ट हाल ही एक फ्रॉड के जाल में फंसने से बच गईं। डोनल बिष्ट ने एक फर्जी कास्टिंग का पर्दाफाश किया है और साथ ही सोशल मीडिया पर सभी लोगों को अलर्ट किया है। एक जालसाज ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के नाम पर डोनल बिष्ट को ऑडिशन के लिए मेल भेजा और स्कैम करने की कोशिश की। इस जालसाज ने करण धर्मा प्रोडक्शन्स की फर्जी आईडी बनाई थी, जिसके जरिए वह लोगों को उल्लू बना रहा था।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
उसी फर्जी आईडी से फ्रॉड ने Donal Bisht को भी एक मेल भेजा। एक्ट्रेस ने लोगों को अलर्ट करने के साथ ही ट्विटर पर मेल और फर्जी आईडी का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। डोनल बिष्ट को पिछले कुछ दिनों से फर्जी कॉल और मेल आ रहे थे, जिनसे वह तंग आ चुकी थीं। आखिरकार उन्होंने इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने का फैसला किया। डोनल बिष्ट ने सोशल मीडिया पर इस फ्रॉड को बेनकाब तो किया ही, साथ ही सभी लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
धर्मा प्रोडक्शन्स की फेक आईडी से स्कैम
इस फ्रॉड ने Karan Johar के धर्मा प्रोडक्शन्स के नाम पर फर्जी आईडी बनाई है और उस आईडी से लोगों को स्कैम करने की कोशिश कर रहा है। डोनल बिष्ट ने मेल का स्क्रीनशॉट शेयर कर ट्विटर पर लिखा, 'कोई मुझे लगातार मेल कर रहा है। मेरा मानना है कि यह धर्मा प्रोडक्शन्स की फेक ईमेल आईडी है। उम्मीद करती हूं कि लोग इसके झांसे में न आएं।' अपने इस पोस्ट को डोनल बिष्ट ने ट्विटर पर भी शेयर किया है और साथ ही करण जौहर व धर्मा प्रोडक्शन्स को भी टैग किया है।
Someone is continuously mailing me, I believe from a fake #dharmaproductions email id !!!
— Donal Bisht (@DonalBisht) May 9, 2023
Plz look into it !!
I hope people don’t get trapped in it !!
@DharmaMovies @DCATalent @DharmaTwoPointO @Dharmatic_ #KaranJohar @apoorvamehta18 @RajeevMasand pic.twitter.com/xKcm20yoL6
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
'लाल सिंह चड्ढा' के लिए दिया था ऑडिशन
डोनल बिष्ट का सपना है कि उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिले। उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए ऑडिशन तक दिया था। हालांकि वह रिजेक्ट कर दी गईं। डोनल बिष्ट ने टीवी शोज के अलावा कुछ वेब शोज और म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप