‘6 साल तक नहीं की फोन पर बात, TV देखकर लगता था डर...’, Honey Singh सालों मानसिक बीमारी से जूझे, अब छलका दर्द

 
Honey Singh

Honey Singh On His Mental Issues: फेमस रैपर-सिंगर हनी सिंह ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के डार्क फेज के बारे में बताया है, जब वह मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे।

नई दिल्ली। Honey Singh On His Dark Phase: यंगस्टर्स के बीच अपने रैप से धमाल मचाने वाले यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से वह म्यूजिक इंडस्ट्री से दूर थे। हाल ही में, एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे फेज के बारे में बात की। साथ ही ये भी खुलासा किया कि वह पिछले 7 सालों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

हनी सिंह ने पिंकविला से बातचीत में खुलासा किया कि कैसे खतरनाक मानसिक लक्षण से उन्होंने मुक्ति पाई। शुरू में तो उन्हें पता ही नहीं चल रहा था कि क्या हो रहा है। वह शाहरुख खान के साथ और बाकी अपने काम के चलते वर्ल्ड टूर कर रहे थे। जब उन्हें खतरनाक मानसिक लक्षण दिखने लगे तो वह इंडिया आ गए और अपना इलाज कराने का फैसला किया।

यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!

कैसे पता चला हनी को अपना मेंटल इश्यू
हनी सिंह ने कहा, “मैं समझ नहीं पा रहा था कि मुझे क्या हो रहा है। मुझे टूर के दौरान कुछ प्रॉब्लम्स महसूस हुए। एक शो में हालत ही बिगड़ गई। मुझे खतरनाक मानसिक लक्षण दिखे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। मैं बस घर जाना चाहता था। मैंने टूर बीच में छोड़ दिया और घर आ गया। मैंने एक डॉक्टर को दिखाया और उसे भी समझ नहीं आया। आज के समय में मानसिक हेल्थ को मानते हैं, उनकी प्रॉब्लम ये है कि भारत के पास पर्याप्त डॉक्टर्स नहीं हैं। मैं यही कहना चाहता हूं।”

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

डॉक्टर्स पर नहीं था हनी सिंह को भरोसा
हनी सिंह ने कई डॉक्टर्स को दिखाया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “मुझे एक अच्छे, अनुभवी और बड़े डॉक्टर्स की जरूरत थी। मैं कहता था, ‘क्यों तीन साल तक दवा लेने के बावजूद मेरे लक्षण नहीं जा रहे हैं। मैं अब भी वहीं क्यों हूं? आप नहीं जानते हैं?’ मेरी फैमिली कहती थी कि उनके पास 30 साल का एक्सपीरियंस है। मैं उनसे कहता था कि मेरे पास 30 साल नहीं हैं। डॉक्टर को बदल दीजिए। दिक्कत ये है कि भारत ही नहीं, दुनिया में भी डॉक्टर्स की कमी है। अगर माता-पिता अपने बच्चे के मेंटल इश्यूज का सामना करने के लिए उसे डॉक्टर को दिखाने की सहमति दिखाते हैं, तो सिर्फ ये सॉल्यूशन नहीं है। क्या पता डॉक्टर ही गलत हो?”

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

हनी सिंह की जिंदगी में आया एक एंजल
हनी सिंह ने खुलासा किया कि 5-6 साल ऐसे ही चलता रहा, फिर उन्हें सही डॉक्टर मिला। सिंगर ने कहा, “5-6 साल तक मुझे सही डॉक्टर नहीं मिला, मुझे 2021 में एक अच्छा डॉक्टर मिला। जून-जुलाई 2021 से मुझमें कोई लक्षण नहीं आ रहे हैं, धीरे-धीरे मैं सेटल हो रहा हूं और काम कर रहा हूं। मैं शोज कर रहा हूं और फिटनेस पर भी ध्यान दे रहा हूं। मैं कम मेडिसिन ले रहा हूं। दिल्ली बेस्ड नई डॉक्टर एक एंजल की तरह है। उसने अचानक मेरी जिंदगी बदल दी। 5 साल से मैं जिस प्रॉब्लम से गुजर रहा था, 7 डॉक्टर्स को भी दिखाया, लेकिन उन्होंने 3 महीने में ही मुझे ठीक कर दिया।”

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

डार्क फेज पर बोले हनी सिंह
हनी सिंह ने आगे बताया कि वह इन सात सालों में टीवी नहीं देखते थे, 6 साल तक फोन पर बात नहीं की और ना ही रेडियो सुनते थे। जानकारियां उन्हें ट्रिगर करती थीं। सिंगर ने कहा, “यह बहुत कठिन था। सभी चीजें डार्क हो गईं। अगर आप मेरी डॉक्युमेंट्री देखेंगे तो मैंने अपनी जिंदगी के 7 साल के बारे में शेयर किया है। मैंने टीवी नहीं देखी, फोन पर बात नहीं की और रेडियो भी नहीं सुना। चल रही जानकारी मुझे ट्रिगर करती थी। मान लीजिए टीवी में पहाड़ दिख रहा है तो मुझे ट्रिगर कर देता था। यह मुझे डराता था। मुझे नहीं पता था कि बाहर क्या हो रहा है। मैं बस खुद को ठीक करना चाहता था। करियर जाए भाड़ में।”

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web