दलजीत कौर ने संगीत सेरेमनी में दी अपनी ब्राइडमैड्स के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस, दूल्हे राजा को इस गाने पर डांस कर किया इंप्रेस

 
Dalljiet Kaur Wedding

Dalljiet Kaur Wedding Functions : सोशल मीडिया पर दलजीत कौर की संगीत सेरेमनी की कई वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह खुद तो डांस कर ही रही हैं साथ ही उनकी दोस्तों और बेटे ने भी खूब डांस किया है।

नई दिल्ली। Dalljiet Kaur Sangeet Ceremony Dance Performance: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी नई जिंदगी में कदम रखने जा रही हैं। शालीन भनोट से तलाक के बाद दलजीत कौर मशहूर बिजनेसमैन निखिल पाटेल के साथ शादी के बंधन में बंधे जा रही हैं। सोशल मीडिया पर लगातार दलजीत कौर की दूसरी शादी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल होती नजर आ रही हैं। वेडिंग फंक्शंस में दलजीत कौर हैप्पी ब्राइड की तरह की खिलखिलाती दिख रही हैं। केवल दलजीत ही नहीं इस वेडिंग फंक्शंस में उनकी ब्राइड्समेड भी खूब जंच रही हैं। सोशल मीडिया पर दलजीत की संगीत सेरेमनी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें दलजीत (Dalljiet Kaur ) अपनी गर्ल गैंग के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस देती नजर आई हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

दलजीत कौर ने संगीत सेरेमनी में दी स्पेशल परफॉर्मेंस
सोशल मीडिया पर हर तरफ इनके डांस की स्पेशल वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। कई वीडियोस तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे दलजीत कौर अपनी संगीत सेरेमनी धुआंधार डांस करती दिखाई दे रही हैं। एक नहीं दो नहीं दलजीत कौर ने अपनी दोस्तों के साथ कई बॉलीवुड गानों पर कदम थिरकाए हैं। दलजीत कौर की ब्राइडमैड बन करिश्मा तन्ना रिद्धि डोगरा और सनाया ईरानी ने भी स्पेशल परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने साजन जी घर आए पर धुआंधार डांस किया है।

केवल दलजीत के दोस्तों ने ही नहीं बल्कि उनके बेटे और उनके होने वाले पति ने भी इस महफिल में खूब धूम मचाई है। बेटे ने मां के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस रेडी की थी। वायरल हो रही वीडियो में बेटे को यू डांस करता देख दलजीत कौर काफी इमोशनल होती नजर आईं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

दलजीत कौर के चाहने वाले उनकी मजेदार वीडियोस इंटरनेट पर साझा करते नजर आ रहे हैं। शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें भी इस इंटरनेट पर देखने को मिल रही हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web