Dahaad Release Date: सोनाक्षी सिन्हा की सीरीज 'दहाड़' इस दिन होगी रिलीज, पुलिस ऑफिसर के किरदार में आएंगी नजर 

इस सीरीज की कहानी सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी (सोनाक्षी सिन्हा) के इर्द-गिर्द घूमती है।
 
Dahaad Release Date: सोनाक्षी सिन्हा की सीरीज 'दहाड़' इस दिन होगी रिलीज, पुलिस ऑफिसर के किरदार में आएंगी नजर 

मुंबई। बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रीमियर करने वाली पहली भारतीय वेब सीरीज 'दहाड़' की रिलीज़ डेट कन्फर्म हो गई हैं, यह सीरीज प्राइम वीडियो पर 12 मई से स्ट्रीम होगी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

टाइगर बेबी फिल्मस और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोडक्ड सीरीज को रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने डायरेक्ट किया हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

टाइगर बेबी फिल्म्स के आधिकारिक हैंडल ने एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, "केवल एक शक्तिशाली गर्जना ही सच्चाई को उजागर कर सकती है। #DahaadOnPrime, New Series, 12 मई"

सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया, सोहम शाह, विजय वर्मा, योगी सिंहा, संघमित्रा हितैषी, रत्नाबली भट्टाचार्जी, निर्मल चिरानियन, विजय कुमार डोगरा, अभिषेक भालेराव और वारिस अहमद जैदी नजर आएंगे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

यह सीरीज की कहानी सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी (सोनाक्षी सिन्हा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक असामान्य मामले में फंस जाती है, जहां राजस्थान के एक छोटे से शहर में महिलाएं रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती हैं, लेकिन किसी को भी आश्चर्य नहीं होता है। चीजे एक अप्रत्याशित मोड़ ले लेती हैं जब भाटी को इन सभी मामलों में समानता दिखाई देती हैं और पता चलता हैं, की कोई प्लान बना कर इन औरतो को मार रहा हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web