फिल्म 'आदिपुुरुष' ट्रेलर के खिलाफ शिकायत दर्ज, मांग है कि रिलीज़ से पहले फिल्म दिखाई जाए

 
Adipurush

सनातन धर्म प्रचारक संजय दीनानाथ तिवारी का कहना है कि इस फिल्म की वजह से देश के कानून व्यवस्था को खतरा हो सकता है।

 

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले Prabhas की Adipurush का ट्रेलर आया। इस पर आम जनता की प्रतिक्रिया ठीक आ रही है। बावजूद इसके फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गए हैं। 'आदिपुरुष' के खिलाफ सेंसर बोर्ड (CBFC) के पास कंप्लेंट दर्ज हुई है। ये शिकायत इस आधार पर दर्ज करवाई गई है कि फिल्म के पोस्टर और टीज़र में कई दिक्कतें थीं। ऐसे में फिल्म में भी आपत्तिजनक चीज़ें हो सकती हैं। जिसे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। इसलिए शिकायतकर्ता की मांग है कि फिल्म की रिलीज़ से पहले उसकी स्क्रीनिंग करवाई जाए।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सनातन धर्म प्रचारक हैं संजय दीनानाथ तिवारी। 10 मई को इन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा की मदद से 'आदिपुरुष' के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। सेंसर बोर्ड के पास दर्ज करवाई गई इस शिकायत में कहा गया कि फिल्म के मेकर्स और कलाकारों ने पहले कई गलतियां की हैं। मजबूत संभावनाएं हैं कि वो फिल्म में भी इस किस्म की गलतियां करेंगे। जिससे धर्म विशेष की भावनाएं आहत हो सकती हैं। साथ ही फिल्म में इन गलतियों की वजह से देश में कानून व्यवस्था को खतरा हो सकता है।  

adipurush, cbfc, complaint,

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

ऐसे में संजय दीनानाथ तिवारी की मांग है कि फिल्म का 'स्पेशल स्क्रीन टेस्ट' किया जाए। और सेंसरशिप हो। ताकि इस तरह की गलतियों से बचा जा सके।

'आदिपुरुष' के टीज़र पर काफी विवाद हुए थे। एक्टर्स के लुक से लेकर फिल्म के VFX पर हंगामा मचा। मेकर्स ने कहा कि वो फिल्म में ज़रूरी बदलाव करेंगे। पता चला कि इस बदलाव के फेर में फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये पहुंच गया। खैर, उसके बाद फिल्म का ट्रेलर आया। उसमें हुए बदलाव से लोग से काफी हद तक संतुष्ट नज़र आ रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

'आदिपुरुष' में प्रभास ने राघव, कृति सैनन ने जानकी और सैफ अली खान ने लंकेश का रोल किया है। फिल्म में लक्ष्मण का रोल सनी शर्मा ने किया है और हनुमान बने हैं देवदत्त नागे। 'आदिपुरुष' को 'तान्हाजी' फेम ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web