फिल्म Adipurush के नए डायलॉग्स की क्लिप लीक होने का दावा, देखें हनुमान इस बार क्या बोले 

 
Adipurush

Adipurush Hanuman New Dialogues: आदिपुरुष फिल्म कई वजहों से विवादों में घिरी हुई है। डायलॉग्स पर बवाल होने के बाद हनुमान की नई क्लिप वायरल हो रही है। इस बार हनुमान ने बाप नहीं बोला है।

 

मुंबई। आदिपुरुष फिल्म की एक नई क्लिप वायरल हो रही है। इसमें हनुमान के लंका दहन वाले डायलॉग्स हैं। दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने विवादित डायलॉग्स बदल दिए हैं। 19 जून तक खबर थी कि फिल्म की री-डबिंग शुरू हो चुकी है। 3 दिन बाद सिनेमाघरों में फिल्म बदले डायलॉग्स के साथ देखी जा सकेगी। लोग बुधवार को ट्विटर पर सर्कुलेट हो रही इस क्लिप को ही रिवाइज्ड वर्जन बता रहे हैं। देखें इस बार हनुमान क्या बोलते दिख रहे हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इस बार 'बाप' नहीं बोले हनुमान
आदिपुरुष में विवादित डायलॉग्स के बदलने का कई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल है। इसे लोग रिवाइज्ड डबिंग की लीक हुई क्लिप बता रहे हैं। अब वायरल क्लिप में बाप को म्यूट किया गया है। इसमें डायलॉग है, कपड़ा तेरी लंका का। तेल तेरी लंका का। आग भी तेरी लंका की। जलेगी भी तेरी लंका। ओरिजनल में लंका दहन के वक्त हनुमान के डायलॉग्स थे, कपड़ा तेरे बाप का। तेल तेरे बाप का। लंका तेरे बाप की तो चलेगी भी तेरे बाप की।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

मेकर्स की तरफ से नहीं है स्टेटमेंट
बता दें कि मेकर्स ने इस वीडियो को शेयर नहीं किया है। न ही दोबारा डब किए डायलॉग्स पर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग लिखकर शेयर कर रहे हैं कि डायलॉग्स बदल दिए। वहीं फिल्म से जुड़े सोर्सेज ने पुष्टि की है कि डायलॉग्स बदल दिए गए हैं। 


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

इन डायलॉग्स पर भी थी आपत्ति
इसके अलावा कुछ और डायलॉग्स भी थे जिन पर खूब ट्रोलिंग हुई थी। ये डायलॉग्स थे.. 
ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है जो टहलने चला आया
जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उसकी लंका लगा देंगे
मेरे एक सपोले ने तेरे शेषनाग को लंबा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है
आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web