Chor Nikal Ke Bhaga: 'चोर निकल के भागा' से सनी कौशल का कैरेक्टर पोस्टर हुआ रिलीज, Netflix पर इस दिन होगा प्रीमियर

चोर निकल के भगा एक एयर होस्टेस और उसके बिजनेसमैन प्रेमी की कहानी है।
Chor Nikal Ke Bhaga: 'चोर निकल के भागा' से सनी कौशल का कैरेक्टर पोस्टर हुआ रिलीज, Netflix पर इस दिन होगा प्रीमियर

मुंबई। यामी गौतम के कैरेक्टर पोस्टर के बाद, अब चोर निकल के भागा के निर्माताओं ने सनी कौशल को अंकित सेठी के रूप में पेश किया है, यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स रिलीज होने वाली हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मैडॉक फिल्म्स के आधिकारिक हैंडल ने पोस्टर को सोशल मीडिया पर जारी किया, और लिखा, "यात्री अंकित सेठी ने कुछ रोमांचक योजनाओं को ध्यान में रखते हुए #ChorNikalKeBhaga उड़ान भरी है। आप भी बोर्ड करें फ्लाइट 24 मार्च को केवल @NetflixIndia पर यह पता लगाने के लिए कि क्या उसकी योजनाएँ काम करती हैं @MaddockFilms @yamigautam @sunnykaushal89 @NetflixIndia @ SharadK7 @Indraneil0809 @ajaysinghmail #DineshVijan @amarkaushik @sirajahmed42196 @VishalMMishra”

यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...

तेज-तर्रार डकैती-थ्रिलर के रूप में जानी जाने वाली यह फिल्म अजय सिंह द्वारा निर्देशित हैं, और मैडॉक फिल्म्स के अमर कौशिक और दिनेश विजान द्वारा निर्मित है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता शरद केलकर भी हैं।  

यह खबर भी पढ़ें: 21 साल पहले खो गई थी हीरे की अंगूठी, ऐसी जगह मिली...महिला ने सोचा नहीं था!

बता दे, चोर निकल के भगा एक एयर होस्टेस और उसके बिजनेसमैन प्रेमी की कहानी है, जो एक लोन शार्क केचंगुल से खुद को छुड़ाने के लिए हीरे चुराने के मिशन पर हैं। लेकिन दोनों का प्लान फ़ैल हो जाता हैं जब प्लेन सच में हाइजेक हो जाता हैं। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली है, ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web