सेंसर बोर्ड ने कार्तिक-कियारा की 'सत्यप्रेम की कथा' में करवाए ये 7 बदलाव, रणबीर की संजू में कैसे गया था 'घपा घप' शब्द?

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) कुछ बदलावों के साथ रिलीज हुई है। जानें सेंसर बोर्ड ने क्या बदलवा करवाए फिल्म में...
मुंबई। बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी (Kiara Advani), फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) में साथ नजर आ रहे हैं। दर्शकों को एक बार फिर से दोनों की जोड़ी पसंद आ रही है और खूब प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म रिलीज हो गई है और सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स पा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म में सीबीएफसी (CBFC) ने सात बदलाव करवाए थे। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं उन सात बदलावों के बारे में...
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
घपा घप को किया म्यूट
फिल्म में पहला बदलाव इसके गाने गुड्डू पटाखा में है, जहां पहले 'चेलियां' शब्द इस्तेमाल था, लेकिन अब इसे 'सहेलियां' किया गया है। वहीं फिल्म में गजराव के 'एक शॉट में कंसीव किया था' डायलॉग को 'एक बार में कंसीव किया' कर दिया गया। फिल्म में तीसरा बदलाव 'घपा घप' शब्द को म्यूट करके किया गया है। हालांकि फिल्म संजू में ये शब्द इस्तेमाल हो चुका है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
डॉक्यूमेंट जोड़ने को कहा...
इसके अलावा फिल्म में डर्टी माइंड शब्द को भी म्यूट किया गया है, जहां पर 'डर्टी माइंड है आपका कथा जी', डायलॉग है। वहीं फिनाइल के लेबल को भी फिल्म में हटाने के लिए कहा गया था, जहां भी वो इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही आखिर में मेकर्स को उस डॉक्यूमेंट को सब्मिट करने के लिए कहा गया है, जो फिल्म के आखिर में आंकड़े दिखाए बताए गए हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप