Billi Billi Teaser: 'बिल्ली बिल्ली' सॉन्ग का टीजर हुआ रिलीज, सलमान खान और पूजा हेगड़े की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

मुंबई। हिट सॉन्ग 'नैयो लगदा' के बाद, बुधवार को सलमान खान ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का दूसरा सॉन्ग 'बिल्ली बिल्ली' का टीजर रिलीज कर दिया हैं, जो कि एक और टिपिकल सलमान खान डांस नंबर हैं। गाने के अनोखे बोल से लेकर इसका जोशीला म्यूजिक, हुक स्टेप और सलमान के चार्मिंग लुक्स के अलावा लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े के साथ उनकी केमेस्ट्री की एक झलक ने फैन्स को बेकरार कर दिया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
'बिल्ली बिल्ली' एक अपबीट पंजाबी डांस नंबर है, जिसे सिंगर सुखबीर ने गाया और कंपोज किया हैं, टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जिसमें कुछ हुक स्टेप्स जानी मास्टर द्वारा कोरियोग्राफ किए गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 61 साल है उम्र, 88वीं बार शादी करने जा रहा ये शख्स, 'प्लेबॉय किंग' के नाम से मशहूर
सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन 'किसी का भाई किसी की जान' फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं, जो कि ईद 2023 में रिलीज होने वाली है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप