Alia Bhatt ने बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव पर लुटाया प्यार, लिखा- Systummm...

 
aaliya bhatt

Alia Bhatt Post For Elvish Yadav: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने। एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी एल्विश यादव का सपोर्ट कर रही थीं। अब उन्होंने एल्विश के लिए पोस्ट शेयर की है।

नई दिल्ली। Alia Bhatt Post For Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बने। एल्विश यादव ने अपनी फैन फॉलोइंग से सभी को चौंका दिया। उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी और विनर बन गए। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी वाइल्ड कार्ड ने शो की ट्रॉपी अपने नाम की।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

आलिया भट्ट ने की एल्विश के लिए पोस्ट
एल्विश की पूरी जर्नी शानदार रही। उन्हें एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी सपोर्ट मिला। अब आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट भी किया है। दरअसल, आलिया ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। जब एक फैन ने उनसे कहा कि एल्विश यादव के बारे में कुछ हो जाए तो इसके जवाब में उन्होंने लिखा- Systummm. साथ ही कई सारे रेड हार्ट इमोजी बनाए।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

बता दें कि फिल्म रॉकी और रानी के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने कहा था- एल्विश मुझे बहुत रॉकी लगते हैं...एक तो वो जैसे बात करते हैं...एक उनका अंदाज है, जैसे उनका Systummm है...वो जैसे बोलते हैं...वो मुझे बहुत पसंद है। वो बहुत एंटरटेनिंग और फनी हैं। जब एल्विश घर से बाहर आए और उन्हें पता चला कि आलिया ने उनकी तारीफ की है तो वो खुशी ने फूले नहीं समाए थे।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट, एक्टर रणवीर सिंह के अपोजिट रोल में थीं। फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया। इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे स्टार्स भी नजर आए। फिल्म अभी भी थिएटर में लगी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web