Bigg Boss OTT 2: घर में एंट्री लेते ही महेश भट्ट ने फुकरा इंसान को मारे थप्पड़! पूजा भी हुईं हैरान

बिग बॉस ओटीटी 2 में आज यानी कि मंगलवार के एपिसोड में पूजा भट्ट के पिता महेश आए। महेश की एंट्री तो सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बनी हुई है। महेश के सबके साथ के मोमेंट्स वायरल हो रहे हैं।
मुंबई। बिग बॉस ओटीटी 2 में आज कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले आए। पूजा भट्ट के पिता महेश आज घर आए और इस दौरान के उनके कई मोमेंट्स हैं जो चर्चा में हैं। दरअसल, पहले तो जब वह घर में एंट्री लेते हैं तो सबसे एक-एक करके मिलते हैं। इस दौरान वह हर एक के पास जाते हैं और पहले उन्हें थोड़ी देर देखते हैं और फिर उनको लेकर कमेंट करते। महेश सबसे बहुत अच्छे से मिले और सभी को उनके बारे में बताया।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
फुकरा पर मारा थप्पड़
इस दौरान जब मनीषा रानी उनके पैर छूती हैं तो महेश भी उनके पैर छूते हैं। वहीं जिया शंकर से मिलकर वह कहते हैं कि तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो क्या गम है छुपा रहे हो। इसके बाद वह जिया को कहते हैं कि तुम अपना दुख जाहिर करो, रो सबके सामने, अपना दुख मत छिपाओ। जो है सो है, खुद को खुलकर सामने रखो। वहीं जब फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान उनसे मिलते हैं तो पहले वह उन्हें गले लगाते हैं और इसके बाद वह उनके चेहरे पर 2-3 हल्के थप्पड़ मारते हैं। ये देखकर बेबिका काफी हंसती हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
फॉलोअर्स पर बोले
इसके बाद जब महेश भट्ट लिविंग एरिया में बैठकर सबके साथ बात करते हैं और इसी बीच वह अचानक फॉलोअर्स को लेकर बात करते हैं। वह कहते हैं कि फॉलोअर्स सिर्फ धांधली होते हैं। वह कहते हैं कि अगर आप फॉलोअर्स पर डिपेंड होते हैं तो फिर आप उनके हिसाब से काम करते हैं। लेकिन फिर जब आप उनके हिसाब से काम करते हैं तो फिर वो आपको पहले की तरह पसंद नहीं करते क्योंकि वो आपको पसंद तो आपके पहले के काम को लेकर थे। तो फॉलोअर्स आपको बांधकर रख देते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
अभिषेक को तो नहीं मारा ताना
महेश के इस स्टेटमेंट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं वह ये सब अभिषेक के बारे में तो नहीं बोल रहे क्योंकि इससे पहले अविनाश सचदेव और पूजा भट्ट इस बारे में डिस्कस कर चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि अभिषेक फॉलोअर्स को लेकर बात करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
एल्विश को बोले तुम रोए तो मैं रोया
एल्विश से मिलने के बाद महेश भट्ट कहते हैं कि तुम सुपरस्टार हो। जब तुम रोए तो सब रोए मैं भी रोया। दर्द था जो तुम्हारे चेहरे पर दिख रहा था। इसके अलावा जाते हुए वह कहते हैं कि हिम्मत वाला आदमी है तू बेटा, सलाम है तुझे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप