Bigg Boss OTT 2 : जिया शंकर का दिल तोड़ा फुकरा इंसान ने, कहा- वह तो मेरी बहन है

 
big boss ott

बिग बॉस ओटीटी 2 में हाल ही में फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान की मां डिम्पल आईं। इस दौरान उन्होंने बेटे से खूब बात की और साथ ही जिया शंकर के साथ क्लोज बॉन्ड बनाने से दूर किया।

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 के शुरुआत से जिया शंकर, फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान के काफी क्लोज हैं। कई बार दोनों की क्लोज बॉन्डिंग को देखकर सवाल खड़े होते हैं। हालांकि जिया कई बार अभिषेक से ही कह चुकी हैं कि वह उन्हें पसंद करती हैं मगर अभिषेक हमेशा इसे मस्ती में लेते हैं। लेकिन अब अभिषेक ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिया को लेकर कि वह भी सुनकर हैरान हो गईं। उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि अभिषेक ने ऐसा कहा है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

बेबिका ने कहा हो गई तेरी सगाई
दरअसल, बेबिका ध्रुवे और अभिषेक साथ में बैठकर बात करते हैं। इस दौरान अभिषेक कुछ मस्ती करते हैं तो बेबिका कहती हैं कि तू मेरे साथ क्यों फ्लर्ट कर रहा है तेरी तो सगाई हो गई है न। इस पर अभिषेक कहते हैं कौनसी सगाई? तो बेबिका कहती हैं कि टास्क के दौरान जब तूने जिया को रिंग पहनाई थी। अभिषेक कहते हैं कि वो सगाई नहीं थी सिर्फ टास्क के लिए मैंने ऐसा किया था।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

जिया को बताया बहन
जब बेबिका बार-बार अभिषेक को सगाई का बोलकर परेशान करती हैं तो वह कहते हैं कि अरे जिया तो मेरी बहन है। बेबिका कहती हैं कि क्या सही में? तो अभिषेक कहते हैं कि हां वो मेरी बहन हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

जिया को बताया बेबिका ने
इसके बाद जब वो अंदर होते हैं तो बेबिका, जिया को कहती हैं कि तुझे पता है अभिषेक ने तुझे बहन बोला है। जिया एक बार को थोड़ी हैरान हो जाती हैं, वह कहती हैं क्या। तो इस पर बेबिका कहती हैं कि हां इसने अभी कहा कि जिया मेरी बहन है। इस पर अभिषेक कहते हैं तो क्या हुआ और तू बात को इतना बढ़ा क्यों रही है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अभिषेक ने किया क्लीयर
जब जिया और अभिषेक की मां घर से चली जाती हैं तो अभिषेक कहते हैं कि देख मेरी मम्मी ने मुझे कहा कि जो भी तुम मजाक में कर रहे हो, बाहर वो सब गलत दिख रहा है। लेकिन अब क्योंकि मेरी मम्मी ने मुझे टोका तो अब मैं ऐसे मस्ती-मजाक नहीं करने वाला। इस पर जिया कहती हैं कि मैं गेम या मस्ती में नहीं कहती थी कि मुझे तू पसंद है। मुझे सच में तू पसंद है। लेकिन अभिषेक कहते हैं कि अब मैं तेरी फ्लर्टिंग पर रिएक्ट नहीं करने वाला।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web