Bigg Boss OTT 2 Voting: एल्विश यादव से सिर्फ इतने से वोट की वजह से हार गए अभिषेक मल्हान, पड़े थे 540 करोड़ वोट

 
big boss ott

बिग बॉस ओटीटी 2 में कौन कितने वोटों से हारा? ये जानकारी भी सामने आ चुकी है। एल्विश यादव और अभिषेक मल्हन के बीच कांटे की टक्कर थी। ये बात सामने आए आंकड़े भी चीख-चीखकर कह रहे हैं। अभिषेक महज 8 फीसदी वोटों की वजह से एल्विश से हारे हैं।

नई दिल्ली। 'बिग बॉस ओटीटी 2' का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त 2023 को हुआ। जहां यूट्यूबर एल्विश यादव ने ट्रॉफी और 25 लाख रुपये अपने नाम किए। जबकि फर्स्ट रनरअप अभिषेक मल्हन रहे। जैसे ही विनर का ऐलान हुआ तो ट्विटर पर अभिषेक और एल्विश के फैंस आपस में भिड़ गए। अभिषेक के फैंस का कहना था कि उन्होंने शुरु से अंत तक दमदार खेली हो वह ट्रॉफी के असली हकदार थे। खैर इस बहसबाजी के बीच 'बिग बॉस ओटीटी 2' के ग्रैंड फिनाले में किसे कितने वोट पड़े, ये जानकारी सामने आ चुकी है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

एल्विश यादव और अभिषेक मल्हन के वोटों में काफी कम डिफरेंस था। 'द खबरी' के रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश यादव को जहां फिनाले में 54% वोट मिले तो अभिषेक उर्फ फुकरा इंसान को 46% वोट पड़े थे। यानी सिर्फ 8% वोटों के फासले से एल्विश ने जीत दर्ज की थी।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

पहली बार बिग बॉस के इतिहास में इतने व्यूज और वोट्स
रिपोर्ट्स का तो दावा ये भी है कि Bigg Boss के इतिहास में पहली बार इतना टफ कॉम्पीटिशन देखने को मिला है। जहां सिर्फ 8 फीसदी के अंतर देखने को मिला। अगर ये आंकड़े सही है तो ये तो साफ है कि अभिषेक बेशक ट्रॉफी न जीते हो लेकिन उन्होंने एल्विश यादव को कड़ी टक्कर दी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

एक साथ 72 लाख लोगों ने देखा बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले
Bigg Boss OTT 2 के ग्रैंड फिनाले में कितनी वोटिंग पड़ी थी और एक साथ कितने लोग शो देख रहे थे। इसे लेकर भी डिटेल सामने आई है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साथ 72 लाख लोग सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 देख रहे थे।

bigg boss ott 2 abhishek elvish

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

15 मिनट में पड़े 25 करोड़ वोट
सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक और एल्विश के लिए जब वोटिंग लाइन्स खुली थी तो उस 15 मिनट के दरमियां 25 करोड़ लोग पड़े थे। ये आंकड़ा भी अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है। जियो के एक स्टेटमेंट में ये भी बताया गया था कि कुल 540 करोड़ वोट पूरे सीजन में अलग-अलग कंटेस्टेंट्स के नाम आए थे। इसी के साथ आईपीएल के बाद इस तरह की तगड़े व्यूज पाने वाला शो बिग बॉस बन गया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web