Bholaa Trailer: फिल्म 'भोला' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दर्शकों के रोंगटेखड़े हाेंगे धमाकेदार एक्शन देख

एक्शन फिल्म 'भोला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अजय देवगन बेहतरीन अक्शन करते नजर आ रहे हैं। बता दें, इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू भी नजर आने वाली हैं। यहां देखिए ट्रेलर...
नई दिल्ली। इंतजार खत्म, दो टीजर के बाद आखिरकार अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भोला' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें, अजय देवगन के निर्देशन में बनी यह फिल्म तमिल की सुपरहिट 'कैथी' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इसमें अजय के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'दृश्यम' की ही तरह इस फिल्म में भी तब्बू एक पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखाई दे रही हैं। लेकिन, अजय देवगन एक अनदेखा अवतार में नजर आ रहे हैं। अजय देवगन का यह धमाकेदार अवतार देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। आइए जानते हैं फिल्म के ट्रेलर के बारे में....
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
केजीएफ से है खास कनेक्शन
2.33 मिनट के ट्रेलर को अजय देवगन के तेवर और तब्बू के जोश ने और धांसू बना दिया है। ट्रेलर देखने के बाद लग रहा है जैसे यह फिल्म एक्शन और मास मसाला एंटरटेनमेंट से सजी हुई है। हालांकि, इस फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट पाइंट इसका बैकग्राउंड म्यूजिक है। बता दें, इसका म्यूजिक K.G.F के कम्पोजर रवि बसरूर ने दिया है।
Ladaiyaan hauslon se jeeti jaati hai, sankhyan, bal aur hathiyaaron se nahi.https://t.co/Wh1KLI2evZ#BholaaTrailerOutNow #BholaaInIMAX3D #BholaaOn30thMarch#Tabu #VineetKumar @imsanjaimishra @raogajraj #DeepakDobriyal pic.twitter.com/mVOrkcUmBc
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 6, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी फिल्म?
'पठान' के बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हर एक हिंदी फिल्म फ्लॉप हो रही है। न अक्षय कुमार और न ही कार्तिक आर्यन दर्शकों को आकर्षित कर पाए हैं। ऐसे में फिल्म 'भोला' का ट्रेलर देखने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों तक आने पर मजबूर कर देगी। बता दें, यह फिल्म एक्शन, रोमांच और इमोशन का फुल डोज देने वाली है। फिल्म में जहां एक तरफ अजय देवगन कैदी के रोल में हैं। वहीं दूसरी तरफ, तब्बू पुलिस इंस्पेक्टर बनी हैं। अजय न सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं बल्कि, डायरेक्शन और प्रोडक्शन की कमान भी संभाल रहे हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप