Bastar: 'देश में तूफान आ जाएगा छिपी हुई सच्चाई से', द केरल स्टोरी के मेकर्स दिखाएंगे 'बस्तर' की कहानी

Bastar Poster Release: 'द केरल स्टोरी' के मेकर्स ने सोमवार को अपनी अगली फिल्म 'बस्तर' की घोषणा की। अभी फिल्म के एक्टर्स का नाम सामने नहीं आया है। 'बस्तर' अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी।
मुंबई। 'द केरल स्टोरी' इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म है। एक बार फिर से 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह अगली फिल्म के लिए जुटे हैं। सोमवार को उन्होंने फिल्म 'बस्तर' का ऐलान किया। इसी के साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया। पोस्टर पर लिखा है कि 'छिपी हुई सच्चाई' को दिखाया जाएगा। मेकर्स ने दावा किया कि यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसे देखकर लोग हैरान रह जाएंगे। फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पोस्टर के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान
सनशाइन पिक्चर्स प्रोडक्शन कंपनी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, 'द केरल स्टोरी के मेकर्स की ओर से... छिपी हुई सच्चाई से देश में तूफान आ जाएगा। बस्तर।' पोस्टर में जंगल में गिरे हुए पेड़ हैं। एक कोने में कम्युनिस्ट झंडा है और जंगल की ओर इशारा करता बंदूक है। 'बस्तर' के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन हैं जिन्होंने इससे पहले मिलकर 'द केरल स्टोरी' बनाई थी। 'बस्तर' अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी। अभी इसके एक्टर्स का ऐलान नहीं किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
कहानी को लेकर खुलासा नहीं
इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'हमारी अगली फिल्म बस्तर का ऐलान। एक और दिलचस्प सच्ची घटना देखने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको हैरान कर देगी। 5 अप्रैल 2024 का दिन कैलेंडर में नोट कर लें।' निर्माताओं ने फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
आदिवासी बहुल इलाका
बस्तर छत्तीसगढ़ राज्य का एक जिला है जहां एक बड़ी आबादी आदिवासियों की है। बस्तर के आदिवासी अभी भी घने जंगलों में रहते हैं और अपनी संस्कृति की रक्षा करने के लिए बाहरी लोगों से मिलने जुलने से बचते हैं।
Unveiling our next, #Bastar. Prepare to witness another gripping true incident that will leave you speechless. Mark your calendars for April 5, 2024!#VipulAmrutlalShah @sudiptoSENtlm @Aashin_A_Shah#SunshinePictures pic.twitter.com/3qQVxKpCcG
— Sunshine Pictures (@sunshinepicture) June 26, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ब्लॉकबस्टर हुई थी 'द केरल स्टोरी'
'द केरल स्टोरी' 5 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ। इसके तथ्यों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का आरोप लगा। विवादों की वजह से यह लगातार सुर्खियों में भी रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का बिजनेस किया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप