एक भी फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं मिला The Kashmir Files को तो अनुपम खेर ने कसा तंज, बोले- इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से न रखें…

The Kashmir Files फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए 7 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी, लेकिन फिल्म को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला है।
नई दिल्ली। Filmfare Awards 2023: 27 अप्रैल को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए साल 2022 की विवादित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। दिग्गज एक्टर्स अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती भी इस फिल्म के लिए अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेटेड थे। लेकिन इस फिल्म को एक भी अवॉर्ड नहीं दिया गया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जिसके बाद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है। जिससे कयास लगाये जा रहे हैं कि अभिनेता ने बिना कोई नाम लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पर कटाक्ष किया है।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
एक्टर का पोस्ट
अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा,”इज्जत एक महंगा तोहफा है, इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से न रखें।” इसके साथ उन्होंने #Thekashmirfiles लिखा है। खेर के पोस्ट पर तमाम एक्टर्स ने कमेंट्स किए हैं। नारायण वत्स ने लिखा,”#TheKashmirFiles को जनता ने इज्जत दी है चंद तैफे उसे नहीं नाप सकते।” शिवांग उपाध्याय ने लिखा,”बॉक्स ऑफिस, लोगों की सराहना और प्यार से बड़ा अवॉर्ड कोई भी नहीं।” इसी तरह कई यूजर्स ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की।
#TheKashmirFiles pic.twitter.com/npPHwLkLHG
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 28, 2023
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
फिल्म के डायरेक्टर ने किया था अवॉर्ड लेने से इनकार
आपको बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड की घोषणा होने से कुछ घंटों पहले The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इस अवॉर्ड को लेने से इनकार करते हैं। उनका ये ट्वीट खूब वायरल हुआ था।
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा था,”मुझे मीडिया से पता चला कि द कश्मीर फाइल्स को 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। लेकिन मैं इस अनैतिक अवॉर्ड्स को विनम्रता के साथ नकारता हूं। इसकी वजह भी बताता हूं। फिल्मफेयर के मुताबिक, स्टार्स के अलावा किसी का कोई चेहरा नहीं है। उसके लिए कोई मायने नहीं रखता है। फिल्मफेयर में मास्टर डायरेक्टर जैसे संजय लीला भंसाली और सूरज बड़जात्या का भी कोई चेहरा नहीं है। संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट, सूरज बड़जात्या मिस्टर अमिताभ बच्चन और अनीस बाज्मी कार्तिक आर्यन से जाने जाते हैं। ऐसा नहीं है कि किसी अवॉर्ड से किसी फिल्ममेकर की इज्जत बढ़ती है, लेकिन ये शर्मिंदगी का सिस्टम खत्म होना चाहिए।”
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
अग्निहोत्री ने आगे लिखा,”इसलिए मेरा विरोध बॉलीवुड के एक भ्रष्ट, अनैतिक और चापलूस सिस्टम के खिलाफ है। मैनें फैसला किया है कि मैं ऐसे अवॉर्ड्स को स्वीकार नहीं करूंगा। मैं ऐसे भ्रष्ट सिस्टम और अवॉर्ड को भी लेने से इनकार करता हूं, जो राइटर, डायरेक्टर, दूसरे HOD और क्रू मेंबर्स को स्टार्स से नीचा और उनका गुलाम समझता है। जो लोग जीतेंगे उन्हें मेरी तरफ से बधाई। अच्छी बात ये है कि मैं अकेला नहीं खड़ा हूं।’ विवेक अग्निहोत्री आगे दुष्यंत कुमार की चंद लाइनों के साथ अपनी बात को खत्म करते हैं और लिखते हैं, ‘सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।- दुष्यंत कुमार।”
ANNOUNCEMENT:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 27, 2023
FILMFARE AWARDS
I learnt from media that #TheKashmirFiles is nominated in 7 categories for the 68th Filmfare Awards. But I politely refuse to be part of these unethical and anti-cinema awards. Here is why:
According to Filmfare, other than the stars, nobody has… pic.twitter.com/2qKCiZ8Llh
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
फिल्मफेयर अवॉर्ड 2023 के नॉमिनेशंस की हाल ही में घोषणा की गई थी। इसमें अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर ‘द कश्मीर फाइल्स को सात अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। बीते दिन जब इस अवॉर्ड्स शोज में फिल्मों की नाम की घोषणा हुई थी, तो डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बहुत ही विनम्र तरीके से इस ‘अनैतिक’ और ‘सिनेमा विरोधी’ बताते हुए इसका बहिष्कार किया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप