बड़े पर्दे पर फिर से अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन साथ नजर आएंगे , धमाल मचाएगी बाप-बेटे की जोड़ी...

 
Amitabh bachchan and Abhishek bachchan

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने अभिनय से किसी भी फिल्म में जान डाल देते हैं। अपने करियर में अमिताभ ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ कई हिट फिल्में दी हैं। बाप- बेटे की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। वहीं, अब खबर है कि दोनों बाप-बेटे की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बता दें कि काफी वक्त से दोनों को साथ में पर्दे पर नहीं देखा गया है। उनके चाहने वाले भी बेसब्री से दोनों को बड़े पर्दे पर साथ में देखना चाहते हैं। ऐसे में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कहा है कि उन्हें अपने पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करने में बहुत खुशी महसूस होती है। वो दोनों साथ में काम करने के लिए तैयार है बस इंतजार है तो एक अच्छी स्क्रिप्ट का जिससे वो दर्शकों के बीच वापस वहीं मैजिक क्रियेट कर सके। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

पिता के साथ काम करना है बहुत पसंद
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने पिता के साथ ‘बंटी और बबली’, राम गोपाल वर्मा की ‘सरकार’ और ‘सरकार राज’, करण जौहर की ड्रामा फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी अन्य फिल्मों में काम कर चुकें हैं। अभिषेक ने बताया कि उन दोनों को एक दूसरे के साथ काम करना पसंद हैं, लेकिन वे अपनी पसंद के प्रति जिम्मेदार होना चाहते हैं। “हम दोनों एक दूसरे के साथ काम करने का आनंद लेते हैं। लेकिन बतौर एक्टर हमारी जिम्मेदारी दर्शकों के प्रति भी हैं। जिसे ध्यान में रखकर हम आने वाली स्क्रिप्ट का चयन करना चाहते हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

घूमर में दिखेगी बाप-बेटे की जोड़ी
बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जोड़ी जल्द ही बाल्की की आगामी फीचर फिल्म “घूमर” (Ghoomar) में नजर आएगी। ऐसे में दोनों के फैंस को एक बार फिर पिता -पुत्र की शानदार जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web