Akshay Kumar ने तोड़ा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट क्लिक की 184 सेल्फी

मुंबई। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी आगामी रिलीज 'सेल्फी' के प्रमोशन के लिए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, एक्टर्स ने 3 मिनट से कम समय में अधिकतम संख्या में सेल्फी लेने का सभी रिकार्ड्स तोड़ कर, एक नया कीर्तिमान बनाया हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अक्षय कुमार ने बुधवार को मुंबई के महबूब स्टूडियो में अपने फेन्स के साथ तीन मिनट में ली गई सबसे अधिक सेल्फ-पोर्ट्रेट तस्वीरों (सेल्फी) के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का नया रिकॉर्ड बनाया हैं। सुपरस्टार जो अपने खतरनाक स्टंट के लिए जाना जाता है, उन्होंने 184 सेल्फी लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब धारक बन गए है।
यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार
इससे पहले यह रिकॉर्ड 22 जनवरी 2018 को कार्निवल ड्रीम क्रूज जहाज पर सवार जेम्स स्मिथ (यूएसए) द्वारा तीन मिनट में ली गई 168 सेल्फ-पोर्ट्रेट तस्वीरों (सेल्फी) के नाम दर्ज था, वही 2015 में आइकन और हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने लंदन में सैन एंड्रियास के प्रीमियर में तीन मिनट में 105 सेल्फ-पोर्ट्रेट फोटोग्राफ (सेल्फी) के साथ यह रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब नया रिकॉर्ड अक्षय कुमार के पास हैं।
फिल्म 'सेल्फी' की बात करें तो, इसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया हैं, और धर्मा प्रोडक्शंस, मैजिक फ्रेम्स, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।
यह खबर भी पढ़ें: Video: शख्स मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालकर दिखा रहा था दिलेरी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि...
यह मूवी, 2019 की मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक हैं, और इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी के साथ डायना पेंटी और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में हैं। यह 24 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप