'द कपिल शर्मा शो' से अलग होकर सुनील ग्रोवर अब सड़क पर छाते बेचते नजर आए, लोगों ने कहा- 'कैसी हालत हो गई है भाई की...'

 
sunil grover

सुनील ग्रोवर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे। इसके पहले वह 'भारत', 'छुरियां' और 'गब्बर' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

नई दिल्ली। The Kapil Sharma Show Sunil Grover Photo: 'द कपिल शर्मा शो' में गुत्थी के किरदार से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है। इस शो से भले ही आज सुनील अगल हो चुके हैं, लेकिन वो आज भी अपने फैंस को एंटरनेट करने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। सुनील एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी फनी वीडियो के जरिए फैंस का जमकर गुदगुदाते हैं। इसी बीच सुनील का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक्टर का हाल देखकर आपको भी यकीन करना काफी मुश्किल होगा।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

सड़क पर छाता बेचते दिखे सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सुनील ग्रोवर बारिश के बीच सड़क पर छाता लिए बैठे हुए हैं। यही नहीं, सुनील सड़क पर छाता भी बेचते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका फेस एक्सप्रेशन देखने लायक हैं। सुनील ने रेनकोट के साथ शॅर्ट पैंट पहनी हुई है। वहीं, एक महिला एक्टर से छाता खरीदती नजर आ रही है। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि आस पास के लोग सुनील को देख रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

तस्वीर पर कमेंट कर यूजर ने उनके हाल पर जताया दुख
सुनील ग्रोवर की इस तस्वीर पर कमेंट कर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'कैसी हालत हो गई है भाई की।' वहीं, एक दूसरा फैंन लिखता है, 'सर क्या हाल बना रखा है कुछ लेते नहीं। हम लोगों को जस्टिफिकेशन दे-देकर थक गए हैं कि सुनील सर मस्ती कर रहे।' एक ने लिखा, 'कितना काम बदलोगे भाई धंधे को टाइम दो।' ऐसे कई और कमेंट्स सुनील ग्रोवर की इस तस्वीर पर आ रहे हैं।  

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web