7 साल बाद करण जौहर ने थामा कैमरा, पिछली मूवी थी सुपरहिट, अब दांव लगाया 3 फिल्में फ्लॉप देने वाले एक्टर पर

Karan Johar Stake On Ranveer Singh: करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड के सक्सेसफुल मेकर्स में से एक हैं। उनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है लेकिन इस बार उन्होंने बैक-टू बैक 3 बिग बजट फ्लॉप फिल्में देने वाले एक्टर पर दांव खेला है।
नई दिल्ली। फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। हालांकि, वह डायरेक्शन कम और प्रोड्यूस ज्यादा करते हैं। साल 2016 में करण जौहर ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का निर्देशन किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसे सितारों ने लीड भूमिका निभाई थी। लव ट्राएंगल पर आधारित ये मूवी लोगों को बहुत पसंद आई थी। अब 7 साल बाद करण जौहर जौहर फिर डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे हैं और लगातार 3 फ्लॉप फिल्में देने वाले एक्टर पर बड़ा दांव लगाया है। वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
करण जौहर ने रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का डायरेक्शन किया है, जिसमें आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह को कास्ट करके करण जौहर ने बहुत बड़ा रिस्क लिया है क्योंकि एक्टर की पिछली तीन फिल्में बैक-टू-बैक बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं। ’83’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सर्कस’ ये तीनों फिल्में बड़े बजट की थी, लेकिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाने में असफल साबित हुईं। अब देखना है कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
अगले महीने रिलीज होगी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी ‘गली बॉय’ में नजर आ चुकी है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इसने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया और रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। ये फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
करण जौहर कर चुके हैं इन सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन
करण जौहर ‘माय नेम इज़ खान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसके अलावा करण जौहर का खुद प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम धर्मा प्रोडक्शंस। अपने इस बैनर के तले करण जौहर ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप