Aditya Narayan: आदित्य का गाने से रिप्लेस होने को लेकर छलका दर्द, बोले- आखिरी मिनट पर मेकर्स ने बदल दिया सिंगर

 
Aditya Narayan

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी उनकी तरह ही एक बेहतरीन गायक हैं। उन्होंने 'ततड़-ततड़' और 'जी हूजूर' जैसे सुपरहिट गानों से लोगों का दिल जीत लिया। आदित्य न सिर्फ सिंगिग, बल्कि एंकरिंग में भी माहिर हैं। अपनी दमदार एंकरिंग से वह स्टेज पर धमाल मचा देते हैं। सिंगर ने हाल ही में चौंका देने वाला खुलासा किया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आदित्य ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत करने ने दौरान यह बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में एक सुपरहिट गाने में अपनी आवाज दी थी, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री के एक बड़े सिंगर ने रिप्लेस कर दिया। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि 'मैंने एक बहुत बड़ा गाना गाया था और मेरा गाना आखरी समय में बदल दिया गया, जिससे मैं बहुत परेशान था। शायद मैं इसके बारे में भविष्य में और बात करूंगा जब थोड़ा समय बीत चुका होगा।

Aditya Narayan was replaced with the hit song of the Year the singer say he was waiting for the release read

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

उन्होंने आगे बताया कि जब यह गाना रिलीज हुआ तो साल का बिग हिट साबित हुआ था। गाने के मेकर्स ने आखिरी समय में यह तय किया था न कि म्यूजिक कंपोजर ने। उन्होंने मुझे एक बेहतरीन सिंगर से रिप्लेस कर दिया, यह बहुत बुरी फिलिंग है। मैं गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहा था, लेकिन मुझे बस इस बात की खुशी है कि अभी भी म्यूजिक कंपोजर्स मुझे गाने के लिए बुला रहे हैं।

Aditya Narayan was replaced with the hit song of the Year the singer say he was waiting for the release read

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

आदित्य ने आगे कहा कि मैं जिस भी गाने से जुड़ता हूं उसको लेकर बहुत ध्यान रखता हूं। पिछले साल रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' में मेरा गाना 'जी हुजूर' काफी पसंद किया गया था। अपने पिता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है जो यह सुनिश्चित करता है कि किसका वर्जन रिलीज होगा। मेरे पिता उदित नारायण ने अपने समय में यह सब देखा है। बॉलीवुड में फैसला लेने वाला कोई एक नहीं होता। यहां मेकर्स, एक्टर, हर कोई शामिल होता है।

Aditya Narayan was replaced with the hit song of the Year the singer say he was waiting for the release read

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सिंगर से जब पूछा गया कि क्या पहले रिप्लेस करने वाले मेकर्स से उनके संबंध खराब हुए, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा ऐसा हो सकता है, लेकिन अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं। पहले मैं काफी परेशान हुआ था, लेकिन अब मैं ठीक हूं। मुझे पता था कि मैंने भी इसमें अच्छा काम किया था। मैं इस बारे में दूसरे नजरिये से सोचता हूं कि हो सकता है मैंने भी दूसरों के गाने गाए होंगे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web