आदिपुरुष: सैफ पर रणनीति बदलने के बाद, डायरेक्टर ओम राउत ने सुधारी दूसरी गलती, मामला जुड़ा है मां सीता से, फैंस खुश

'आदिपुरुष' (Adipurush) के डायरेक्टर ओम राउत एक-एक कर फिल्म हुईं गलतियों को सुधार रहे हैं। सीता नवमी के अवसर मेकर्स ने एक नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में कृति सैनन (Kriti Sanon) मां सीता के किरदार में दिख रही हैं। सीता के लुक में कुछ बदलाव किया। अब ऑडियंस इससे जरूर खुश हो जाएगी।
मुंबई। ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के डायरेक्टर ओम राउत ने टीजर पर मिली लोगों की प्रतिक्रिया और आलोचनाओं से सीख ले रहे हैं और टीजर में हुई तमाम गलतियों को सुधार कर रहे हैं और नई ट्रिक्स अपना रहे हैं। ओम इनके डायरेक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म को लेकर सबसे बड़ा विवाद सैफ अली खान के किरदार और लुक से जुड़ा था। टीजर के बाद से मेकर्स काफी बदलाव के साथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है। इतना ही नहीं फिल्म का टीजर भी डिलीट कर दिया। इसके बाद से मेकर्स और एक्टर्स पोस्टर्स और मोशन पोस्टर्स लॉन्च कर रहे हैं। इन पोस्टर्स पर ऑडियंस अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
आज सीता नवमी (Sita Navami) है। इस मौके पर ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है। यह ऑडियो मोशन पोस्टर है, जिसमें कृति सैनन (Kriti Sanon) मां सीता के किरदार में दिख रही हैं। इस लुक में कृति के चेहरे पर एक तेज दिख रहा है। लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो है, उनकी मांग पर लगा सिंदूर।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
इसस पहले, कृति सैनन के सीता मां के किरदार जितने पोस्टर्स दिखें, उनमें वह बिना सिंदूर के दिखीं थीं। इसके लिए मेकर्स को खूब ट्रोल किया गया। इतना ही नहीं, इसे मां सीता का अपमान और हिंदू धर्म के मानने वालों को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। लेकिन अपनी पिछली गलतियों और आलोचनाओं से सीखते हुए ओम राउत ने नया पोस्टर्स जारी किया।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
सैफ अली खान नहीं करेंगे ‘आदिपुरुष’ का प्रमोशन!
इससे पहले खबर आई कि ‘आदिपुरुष’ के प्रमोशन में सैफ अली खान को कथित तौर पर शामिल नहीं होंगे। वह फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं। यह एक मुख्य किरदार हैं। बॉलीवुड के बड़े एक्टर होते हुए भी वह फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे। मेकर्स ने सैफ को प्रमोशन से साइड रखने का बड़ा फैसला किया है। मेकर्स का मानना है कि सैफ प्रमोशन में शामिल होते हैं, तो उनसे विवादित सवालों के जवाब पूछे जाएंगे और उन्हें बोलना पड़ेगा।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
फैमिली संग वेकेशन पर जाएंगे सैफ अली खान
हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि मई में सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और दोनों बेटे- तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ वेकेशन पर जाएंगे। इसलिए प्रमोशन में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने प्रमोशन के लिए अपनी डेट्स भी फाइनल नहीं की है, जबकि प्रभास और कृति समेत सभी सेलेब्स फाइनल कर दी है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप