आमिर खान का कुर्ता-लुंगी में दिखा अलग लुक, ग्रैंड वेडिंग में अक्षय कुमार ने किया भांगड़ा

 
akshay kumar

जयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड और साउथ सितारों का जमावड़ा लगा। आमिर खान (Aamir Khan) का अलग लुग जहां चर्चा रहा, वहीं अक्षय कुमार इस फंक्शन में मोहनलाल के साथ भांगड़ा करते दिखे।

मुंबई। लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान पिछले दिनों भोपाल में एक शादी अटेंड करने पहुंचे थे। आमिर का ग्रे हेयर लुक चर्चा में रहा था। एक बार फिर से आमिर एक ग्रैंड वेडिंग अटेंड करने पहुंचे। उनके अलावा बॉलीवुड और साउथ के कई स्टार्स नजर आए। द वॉल्ट डिजनी  कंपनी इंडिया और स्टार इंडिया के अध्यक्ष के. माधवन के बेटे गौतम माधवन की शादी गुरुवार को हुई। शादी का यह फंक्शन जयपुर में आयोजित किया गया है। सोशल मीडिया पर इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें वायरल हुईं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बॉलीवुड और साउथ सेलेब्स का जमावड़ा
आमिर खान के अलावा कमल हासन, करण जौहर, अक्षय कुमार, पृथ्वीराज सुकुमारन, मोहनलाल और अन्य सेलेब्स पहुंचे थे। आमिर ने इस मौके पर क्रीम कलर का कुर्ता और लुंगी पहना। उन्होंने हाथ में एक छड़ी पकड़ी थी जिसके सहारे चल रहे थे। कई फैन्स ने चिंता जताई कि आखिर उनके पैर में हुआ क्या है? रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, ‘आमिर खान के पैर में क्या हुआ? उन्होंने छड़ी क्यों लिया है?‘ एक ने कहा, ‘आमिर खान इन दिनों कई शादियों में दिख रहे हैं। मुझे हैरानी हो रही है कि क्या ये पेड अपीयरेंस है। शायद वह लाल सिंह चड्ढा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए ऐसा कर रहे हैं।‘

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अक्षय ने जमकर किया भांगड़ा
शादी में अक्षय कुमार ने कुर्ता और पैजामा पहना। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साउथ स्टारर मोहनलाल कहते हैं। अक्षय ने लिखा, ‘मोहनलाल सर के साथ डांस करन मुझे हमेशा याद रहेगा। कमाल का पल।‘

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web