मायानगरी से बोर हुए Aamir Khan! 58 साल की उम्र में शांति की तलाश में मेडिटेशन कोर्स के लिए नेपाल पहुंचे

 
aamir khan

Aamir Khan In Nepal: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों शांति की तलाश में मेडिटेशन कोर्स करने के लिए नेपाल में हैं।

 

नई दिल्ली। Aamir Khan In Nepal For Meditation: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के फैंस को लंबे समय से उनकी अगली फिल्म के ऐलान का इंतजार है। उन्होंने बॉलीवुड को 'लगान', 'थ्री ईडियट', 'तारे जमीं पर', 'दंगल' जैसी दमदार फिल्में अपने फैंस को दी हैं। लेकिन बीते कुछ सालों में आमिर ने दो फ्लॉप फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और 'लाल सिंह चड्ढा' दी हैं। ऐसे में फैंस एक बार फिर अपने फेवरेट स्टार के कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आमिर अपनी अगली फिल्म की तैयारी करने की जगह शांति की तलाश में देश छोड़कर चले गए हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

ध्यान करने नेपाल पहुंचे आमिर खान
सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर के साथ एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आमिर खान के फैंस को धक्का लग सकता है। फोटो के साथ यह दावा किया गया है कि आमिर खान कुछ दिनों के लिए मेडिटेशन कोर्स करने के लिए नेपाल पहुंचे गए हैं। मीडिया को यह जानकारी एयरपोर्ट के अधिकारी ने दी। यह वही अधिकारी हैं जिन्होंने आमिर को रिसीव किया है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

11 दिन तक इस जगह रहेंगे आमिर
इस जानकारी के अनुसार आमिर खान आमिर खान नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित बुधानिलकंठा में 'नेपाल विपश्यना' सेंटर में ध्यान की बारीकियां जानेंगे। आमिर जिस कोर्स को करने गए हैं वह 10 दिन का है। इसलिए वह नेपाल में 11 दिन बिताने वाले हैं। बहरहाल इस मामले अब तक आमिर खान की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web