Vivek Agnihotri ने अपनी नेक्स्ट फिल्म का अधूरा टाइटल किया शेयर, फैन्स से पूछा मूवी का नाम

पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- क्या आप मेरी अगली फिल्म के टाइटल का अनुमान लगा सकते हैं?
Vivek Agnihotri ने अपनी नेक्स्ट फिल्म का अधूरा टाइटल किया शेयर, फैन्स से पूछा मूवी का नाम

मुंबई। 'द कश्मीर फाइल्स' से देश भर में तारीफें लूटने के बाद, फिल्ममेकर विविकेअग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म के टाइटल का अनुमान लगाने की बात कहकर फैंस को चक्कर में डाल दिया है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अवेटेड फिल्म का टाइटल शेयर किया है, लेकिन ये टाइटल पूरा नहीं बल्कि अधूरा है, ऐसे में उन्होंने अपने फैंस से अधूरे टाइटल में खाली स्पेस को भरने की बात कही और कहा की अनुमान लगाए कि उनकी अगली फिल्म का पूरा टाइटल क्या हो सकता है। पोस्टर में लिखा है- ''विवेक रजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म। द (-------) वॉर'' इसके आगे लिखा था रिक्त स्थान भरें। पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- क्या आप मेरी अगली फिल्म के टाइटल का अनुमान लगा सकते हैं?

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

अग्निहोत्री लगातार अपनी अगली फिल्म को लेकर हिंट्स दिए जा रहे हैं और फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहें हैं। हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वे अब कोविड-19 संकट और वैक्सीन को लेकर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे फिल्म की शूटिंग लखनऊ में करेंगे।

वही, विवेक ने कुछ समय पहले "द फाइल्स" सीरीज की तीसरी फिल्म के बारे में बताया था, जो दिल्ली पर बेस्ड होगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web