Video: बारातियों की जिद में दूल्हे ने बुक किया Aeroplan, सब खुश थे सिवा इस व्यक्ति…देखें वीडियो

 
Viral Wedding Video Trending Video

शादी एक ऐसा सामारोह होता हैं जिसमें सभी रिस्तेदार आते हैं और अपनी आशीर्वाद दूल्हा दुल्हन को देते हैं। इस प्रोग्राम में ट्रांस्पोर्टेशन का काफी बड़ा इंतेजाम करना होता हैं। जिसके लिए लोग अधिकतर कार, बस और ट्रेन बुक करते हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसी शादी आयोजित हुई है जिसमें  दूल्हे अपने बारातियों के लिए एक पूरा प्लेन बुक कर दिया।

 

नई दिल्ली। Trending Video Airoplane marriage video : शादी एक ऐसा सामारोह होता हैं जिसमें सभी रिस्तेदार आते हैं और अपनी आशीर्वाद दूल्हा दुल्हन को देते हैं। इस प्रोग्राम में ट्रांस्पोर्टेशन का काफी बड़ा इंतेजाम करना होता हैं। जिसके लिए लोग अधिकतर कार, बस और ट्रेन बुक करते हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसी शादी आयोजित हुई है जिसमें  दूल्हे अपने बारातियों के लिए एक पूरा प्लेन बुक कर दिया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

वीडियो हो रहा है वायरल
Trending Video Airoplane marriage video  इस दिलचस्प वीडियो को इंस्टाग्राम पर “@Shreyaa_shaah” नाम की यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में आप एक महिला को यह कहते हुए देख और सुन सकते हैं कि उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए पूरा प्लेन बुक कर लिया है। फिर वीडियो में आगे, कैमरा इन रिश्तेदारों को आगे से पीछे तक सीट में कैद करता चला जाता है और अंत में उनके सबसे पीछे वाली सीट पर कपल बैठा हुआ भी नजर आता है। वीडियो में ये सभी रिश्तेदार हाथ उठाकर चीयर्स करते दिखाई देते हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web