'Shahzada' का पहला सॉन्ग 'मुंडा सोना हूं मैं' हुआ रिलीज, समुद्र तट पर रोमांस करते नजर आये कार्तिक और कृति सेनन

मुंबई। एक धमाकेदार ट्रेलर के बाद, सोमवार को एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा का फर्स्ट सॉन्ग, मुंडा सोना हूँ मैं, रिलीज हो गया हैं, इस सॉन्ग को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और निकिता गाँधी ने गया हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अपने सोशल मीडिया पेज पर सॉन्ग रिलीज करते हुए कार्तिक ने लिखा, "#MundaSonaHuMain अभी आउट! #शहजादा केवल 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में"
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
मुंडा सोना हूं मैं, सांग प्रीतम ने कंपोज किया है और कुमार ने लिखा है। इस गाने में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन समुद्र तट पर दिल खोलकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
रोहित धवन द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ फिल्म्स, हरिका और हसीन क्रिएशन्स, गीता आर्ट्स, ब्रैट फिल्म्स और कार्तिक आर्यन द्वारा निर्मित फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर और फिरोज चौधरी भी हैं।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
बता दें, यह फिल्म कार्तिक का डेब्यू प्रोडक्शन भी हैं, इस फिल्म को एक्टर प्रोडूस भी कर रहे हैं। फिल्म फुल ऑफ एक्शन, कॉमेडी, रोमांस से भरपूर है। यानी ऑडियंस को शहजादा से जबरदस्त एंटरटेनमेंट की डोज मिलने वाली हैं। फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप