Phir Aayi Haseen Dillruba: 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का पोस्टर रिलीज, पोस्टर में दिखा तापसी पन्नू का कातिलाना अंदाज

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हसीन दिलरुबा के सेकंड पार्ट की घोषणा कर दी है, जिसका शीर्षक 'फिर आई हसीन दिलरुबा' है, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट हो गया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए, तापसी पन्नू ने ट्वीट किया, “एक नए शहर में, फिर एक बार…तहलका मचाने आ रही है, हमारी हसीन दिलरुबा #फिरआईहसीनदिलरुबा"
यह खबर भी पढ़ें: पक्षी जो बिना रुके उड़ता रहा 13,560 किलोमीटर, बना दिया एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जाने इसके बारे में
'हसीन दिलरुबा' विनिल मैथ्यू द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित 2021 की एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। इसमें तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे नजर आये थे। वही सीक्वल के लिए, फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित और सह-निर्मित है और जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित है।
फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने किया है। यह कलर येलो प्रोडक्शन है। में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
यह खबर भी पढ़ें: Interesting : पाकिस्तानी महिला को पसंद आया ड्राइवर के गियर बदलने का अंदाज, दे बैठी दिल
बता दे, तापसी पन्नू निर्देशक राजकुमार हिरानी और सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपनी पहली फिल्म डंकी की शूटिंग में व्यस्त हैं। और उसी के साथ, वो लड़की है कहा नामक फिल्म का हिस्सा भी हैं, इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोडूस कर रही हैं, और एक्टर प्रतीक गांधी भी लिड रोल में है, फिल्म को अरशद सैयद डायरेक्ट कर रहे है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप