करिश्मा कपूर की 'ब्राउन' बनी बर्लिन फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा, फर्स्ट लुक शेयर कर अभिनेत्री ने लिखा...

मुंबई। अभिनेत्री करिश्मा कपूर स्टारर नियो-नॉयर थ्रिलर ब्राउन की बर्लिनले सीरीज़ मार्केट सेलेक्ट्स में कम्पीट करने जा रहा हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अपने सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा, "ब्राउन बर्लिन जा रही हैं! यह जानकर रोमांचित हूं कि बर्लिनेल सीरीज मार्केट में प्रदर्शित होने के लिए ब्राउन को पांच महाद्वीपों के 16 खिताबों में से एक के रूप में चुना गया है! बधाई हो टीम"
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान
फिल्म से एक और वर्किंग स्टिल शेयर करते हुए, करिश्मा ने लिखा, “#ब्राउन, हमारी आने वाली नियो-नोयर थ्रिलर इस साल की 'बर्लिनले सीरीज़ मार्केट' में एकमात्र भारतीय वेब सीरीज़ बन गई है! हम ज्यादा खुश नहीं हो सकते!"
यह खबर भी पढ़ें: बहस के बाद पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, फिर क्या हुआ उसके साथ, जाने पूरी बात
इस सीरीज को अभिनव देव ने डायरेक्ट किया हैं, इस सीरीज की कहानी, रीटा ब्राउन नाम की औरत जो की एक आत्मघाती शराबी हैं, और अर्जुन सिन्हा, जिसका डाइवोर्स हो चूका हैं, इस दिनों के इर्दगिर्द घूमती हैं। कहानी कुछ डार्क इमोशंस को सामने लाती हैं, जो लोग डिप्रेशन, करप्शन, झूठी जिंदगी जीने के आदि हो जाते हैं, उन लोगों की कहानी कहती हैं।
इस सीरीज को ज़ी-स्टूडियोज द्वारा बनाया गया है, इसमें करिश्मा, सूर्या शर्मा और सोनी राजदान के साथ हेलन, केके रैना और जिशु सेन भी हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप