KRK के बेटे ने किया ट्वीट- पिता को है जान का खतरा, नहीं चाहता सुशांत की तरह मार दिए जाएं... जाने और क्या कहा Tweet में

 
KRK son

कमाल राशिद खान को विवादित ट्वीट और छेड़छाड़ के मामले में जमानत मिल चुकी है। इस बीच उनके ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा है। ट्वीट में दावा किया गया है कि केआरके की जान खतरे में है

मुंबई। कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) को बुधवार को विवादित ट्वीट के मामले में जमानत मिल चुकी है। रिपोर्ट्स थीं कि वह गुरुवार को रिहा हो जाएंगे। इस बीच उनके अकाउंट से हुए एक ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा है। इस ट्वीट में दावा किया गया है कि केआरके की जान को मुंबई में खतरा है। ट्वीट करने वाले ने खुद को केआरके का बेटा फैसल कमाल बताया है और मदद की गुहार लगाई है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

अभिषेक बच्चन से मांगी मदद
केआरके के अकाउंट से हुए इस ट्वीट में लिखा है, मैं केआरके का बेटा फैसल कमाल हूं। कुछ लोग मेरे पिता को मुंबई में मारने के लिए टॉर्चर कर  रहे हैं। मैं सिर्फ 23 साल का हूं औऱ लंदन में रहता हूं। मुझे नहीं समझ आ रहा कि अपने पिता की मदद कैसे करूं। मैं अभिषेक बच्चन, रितेश बच्चन और देवेंद्र फणवीस से रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरे पिता की जिंदगी बचा लें। मैं और मेरी बहन उनके बिना मर जाएंगे। इसके बाद एक और ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है, क्योंकि वह हमारी जिंदगी हैं, मैं पब्लिक से भी रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरे पिता की जिंदगी बचाने में सपोर्ट करें। हम नहीं चाहते कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह मारे जाएं।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

पुराने केसेज में हुए थे गिरफ्तार
केआरके अक्सर अपने ट्वीट्स से बॉलीवुड के लोगों पर निशाना साधते रहते हैं। उनके ट्वीट्स सुर्खियों में रहते हैं। 29 अगस्त देर रात को उनको मुंबई एयरपोर्ट से मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। उन पर ऋषि कपूर, इरफान खान सहित कई ऐक्टर्स के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करने का आरोप है। इसके बाद केआरके को 2021 के एक मोलेस्टेशन केस में वर्सोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

krk son twitt

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

मिल चुकी है जमानत
केआरके को मोलेस्टेशन केस में मंगलवार को जमानत मिल गई थी। बुधवार को उन्हें ट्वीट केस में भी जमानत मिल गई थी। हालांकि अभी वह रिहा हो पाए हैं या नहीं, यह बात क्लीयर नहीं हो पाई। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web