Jehda Nasha Song Out: नोरा और आयुष्मान का नया गाना 'जेड़ा नशा' हुआ रिलीज, स्क्रीन पर आग लगा रही हैं दोनों की जोड़ी
गाने को अमर जलाल, आईपी सिंह, योहानी और हरजोत कौर ने गाया है, संगीत तनिष्क बागची ने इसे रिक्रिएट किया है।

मुंबई। सिंगर अमर जलाल और फरीदकोट का हिट सिंगल, जेड़ा नशा, आगामी ‘एन एक्शन हीरो के लिए रिक्रिएट किया गया, फिल्म से सांग रिलीज हो गया है। इस सांग में आयुष्मान खुराना और नोरा फतेही थिरकते हुए नजर आ रहे है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने सांग का टीजर रिलीज किया है, कैप्शन में लिखा, "वाइब, म्यूजिक और एक्शन - #JehdaNasha की धुन से मंत्रमुग्ध होने के लिए तैयार हो जाइए।"
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
गाने को अमर जलाल, आईपी सिंह, योहानी और हरजोत कौर ने गाया है, संगीत तनिष्क बागची ने इसे रिक्रिएट किया है, और गीत अमर जलाल द्वारा लिखा गया है। गाना कल रिलीज होगा। टीज़र में नोरा फतेही अपने सुपर ग्लैमर अवतार में नजर आ रही है, और आयुष्मान खुराना भी हैंडसम दिख रहे है।
आपको बता दें कि अनिरुद्ध अय्यर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जयदीप अहलावत और मलाइका अरोड़ा भी नजर आने वाली है। फिल्म एक थ्रिलर है, जिसमे एक एक्शन स्टार के हाथों एक फेन की हत्या हो जाती हैं, लेकिन फेन, एक लोकल पॉलिटिशियन का भाई होता है, जो अपने भाई का मौत का बदला लेने के लिए लंदन तक पहुँच जाता है। फिल्म आगामी 2 दिसंबर को सिनेमा हॉल्स में रिलीज होगी।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्त्साहित है। वही जल्द ही आयुष्मान की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी दर्शको के बीच जल्द धमाल मचाने वाला है!
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप