Fighter Release Date: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'Fighter' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की आगामी एरियल एक्शन फिल्म फाइटर भारत के 75वें गणतंत्र दिवस सप्ताहांत पर 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी। फाइटर में ऋतिक और दीपिका भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
फाइटर इस साल रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन शूटिंग डेट्स के चलते इसे 2023 में रिलीज़ करने का प्लान था, लेकिन यह फिल्म अब 2024 तक के लिए पोस्टपोन हो गई है।
ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते हुए लिखा, "25 जनवरी 2024- सिनेमाघरों में मिलते हैं! #फाइटर @deepikapadukone @anilkapoor #SiddharthAnand #JyotiDeshpande @ajit_andhare @mamtaanand10_10 @ramonchibb @ankupande @viacom18studios @marflix_Pictures @vishaldadlani @shekharravjiani"
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
फाइटर के साथ निर्माता बनकर, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, जो भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों को निर्देशितकरने के लिए जाने जाते हैं, इस बड़ी फिल्म से एक बार फिर से दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है।भारतके सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देने वाली यह फिल्म गणतंत्र दिवस सप्ताहांत के दौरान रिलीज होने के लिएबिल्कुल सही समय है। खास बात यह है कि, पहली बार है ऋतिक रोशन ने दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीनस्पेस साझा किया है।
निर्माता और वायकॉम18 स्टूडियो के सीओओ अजीत अंधारे के साथ भारतीय सिनेमा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर कीएक्शन फिल्म लाने की कोशिश कर रहे है, यह फिल्म के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कियाजाएगा
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप