ड्रग्स, मारपीट और दूसरी गर्लफ्रेंड... तुनिशा केस में दोनों परिवारों की लड़ाई से खुल रहे कई राज

शीजान के परिवार ने सोमवार को मीडिया से कहा कि तुनिशा के संबंध अपने परिवार से अच्छे नहीं थे। शीजान की बहन फलक नाज़ ने कहा कि तुनिशा से उनका बहन जैसा रिश्ता था। वे तुनिशा को तकलीफ में नहीं देख सकते थे।
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी शीजान खान के परिवार ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि तुनिशा के रिश्ते उनके परिवार से अच्छे नहीं थे। शीजान की बहन ने कहा कि तुनिशा से उनका रिश्ता बहन जैसा था। वो उनके परिवार के करीब थी। उन्होंने शीजान पर लगाए गए तमाम आरोपों को सिर से खारिज कर दिया। दरअसल, इससे पहले शुक्रवार को तुनिशा की मां और मामा ने शीजान पर कई संगीन आरोप लगाए थे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
'तुनिशा से बहन जैसे थे रिश्ते'
शीजान के परिवार ने सोमवार को मीडिया से कहा कि तुनिशा के संबंध अपने परिवार से अच्छे नहीं थे। शीजान की बहन फलक नाज़ ने कहा कि तुनिशा से उनका बहन जैसा रिश्ता था। वे तुनिशा को तकलीफ में नहीं देख सकते थे। उन्होंने कहा कि हिजाब को लेकर की जा रही बातें बेबुनिया हैं, जिस तस्वीर को लेकर ऐसा कहा जा रहा है, वो हिजाब वाली तस्वीर शूटिंग की है। तुनिशा को किसी दरगाह पर ले जाने की बात से भी उन्होंने इनकार कर दिया। पैसों के सवाल पर शीजान के परिवार ने कहा कि तुनिशा के पैसों पर उसकी मां का नियत्रंण था।
यह खबर भी पढ़ें: मॉडल को 9 में से 5 पत्नियों ने दिया तलाक, 4 लड़कियां होते हुए फिर शादी का बना रहा मन
तुनिशा की मां के आरोप झूठे
शीजान के परिवार ने साफ कर दिया कि तुनिशा की मां जो भी आरोप शीजान और उनके परिवार पर लगा रही हैं, वे सब झूठे हैं। उर्दू सीखने के मामले पर शीजान के परिवार ने कहा कि किसी भी भाषा का किसी धर्म से कोई लेना-देना नहीं होता। उन्होंने कहा कि तुनिशा और शीजान पहले ही अलग हो चुके थे।
यह खबर भी पढ़ें: 'पूंछ' के साथ पैदा हुई बच्ची, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर किया अलग 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ को
शीजान के परिवार ने खारिज किए आरोप
शीजान की मां ने कहा कि तुनिशा उनकी बच्ची जैसी थी। तुनिशा की मां जो भी आरोप लगा रही हैं, वो गलत हैं। तुनिशा उनके परिवार के बेहद करीब थी। शीजान का परिवार तुनिशा के बर्थडे पर सरप्राइज प्लान कर रहा था। शीजान पर लगाए गए तमाम आरोपों को उसके परिवार ने सिरे से खारिज कर दिया है। शीजान के वकील का कहना है कि तुनिशा सुसाइड से तीन दिन पहले से अपने घर पर नहीं थी। उसके रिश्ते अपने परिवार से अच्छे नहीं थे।
उधर, शुक्रवार को तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने शीजान खान पर कई संगीन आरोप लगाए थे। साथ ही उन्होंने कुछ सनसनीखेज बातें कहकर हर किसी को चौंका दिया था। उन्होंने तुनिशा की मौत को कत्ल तक बता दिया था।
यह खबर भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...
तुनिशा को यूज करने का इल्जाम
पहले दिन से इस मामले में परिजन शीजान खान पर तुनिशा को यूज करने का इल्जाम लगा रहे हैं। शुक्रवार को भी तुनिशा की मां ने कुछ ऐसी बातें मीडिया सामने कहीं थी। उन्होंने कहा कि वो (शीजान) तुनिशा को इस्तेमाल कर रहा था। जबकि उसकी जिंदगी में पहले से ही गर्लफ्रेंड मौजूद थी, तो फिर वो तुनिशा के करीब आया ही क्यों? क्यों उसे प्यार का झांसा दिया?
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
शीजान पर पैसा लुटाती थी तुनिशा
वनिता शर्मा का कहना है कि तुनिशा अपना पैसा शीजान के ऊपर लुटा रही थी। कभी बेशकीमती तोहफों की सूरत में, तो कभी गाड़ी और कभी किसी और तरीके से। तुनिषा गिफ्ट में पैसे खर्च रही थी। मैंने भी ड्राइवर को 50 हजार दिए थे। तुनिशा की गाड़ी उसे लेने-छोड़ने जाती थी।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
शीजान की मां भी करती थी दूसरी गर्लफ्रेंड की बात
वनिता शर्मा ने शीजान की मां को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वो भी तुनिशा से शीजान की दूसरी गर्लफ्रेंड के बारे में बात कर उसे परेशान करती थी और उन्होंने खुद इस मसले पर शीजान की मां से बात भी की थी। तुनिशा ने अपनी मां से कहा था कि मां, अम्मा मुझे डिस्टर्ब बहुत करती हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
शीजान ने तुनिशा पर उठाया था हाथ
तुनिशा की मां ने शीजान पर और भी कई संगीन इल्ज़ाम लगाए। उन्होंने कहा कि शीजान सेट पर ड्रग्स लेता था। तुनिशा ने एक दिन सेट पर जब शीजान का मोबाइल चेक किया, तब तुनिशा को शीजान के और भी लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में होने की बात पता चली थी। इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ और तब शीजान ने तुनिशा पर हाथ उठाया था।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
तुनिशा के साथ मारपीट करता था शीजान
तुनिशा की मां ने तुनिशा के साथ शीजान के मारपीट करने की बात बेशक अभी कही हो, लेकिन तुनिशा के दोस्त पहले से ही शीजान पर ये इल्जाम लगाते रहे हैं। तुनिशा की दोस्त राया लबीब ने शीजान पर संगीन इल्जाम लगाए हैं। लबीब का कहना है कि शीजान ने तुनिशा को एक बार नहीं बल्कि कई बार पीटा और खुद तुनिशा ने उन्हें ये बात बताई थी। इसी तरह तुनिशा की कॉरियोग्राफर दोस्त प्रिया सोनी ने भी शीजान के तुनिशा के साथ हिंसक व्यवहार करने की बात कही है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
ज़ाहिर है, शीजान पर जो नए-नए इल्जाम लग रहे हैं, अगर वो तफ्तीश में सही पाए जाते हैं, तो उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। शीजान पहले ही इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है और पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की है। अब उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप