Bigg Boss फेम सौंदर्या शर्मा ने "कंट्री माफिया" का ट्रेलर किया रिलीज, गैंगस्टर अवतार में नजर आयेगी अभिनेत्री

मुंबई। बिग बॉस सीजन 16 की प्रतियोगी और अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा ने कंट्री माफिया नामक नई सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है, जिसमे वह बहुत ही अलग और गैंगस्टर अवतार में नजर आने वाली है।
विज्ञापन: जयपुर में निवेश का अच्छा मौका JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 3.21 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा, जो हाल ही में शो बिग बॉस में सुर्खियां बटोर रही हैं, जल्द ही अपनी ओटीटी उपस्थिति दर्ज करेंगी। अपने सोशल मीडिया पर क्राइम ड्रामा सीरीज़ के ट्रेलर को रिलीज़ करते हुए लिखा, “बदले की आग होगी बेकाबू और हर हाथ उठायेगा हाथियार, जब छैगा जूनून, और सब पर #चडेगा खून का नशा! देखे बदले और जुनून की ये कहानी #कंट्रीमाफिया, 18 नवंबर से, ZEE5 पर"
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
सीरीज में रवि किशन, आयुष्मान पुष्कर, सौंदर्या शर्मा, सतीश कौशिक, अनीता राज और भी बहुत सारे कलाकार नजर आने वाले है। ट्रेलर रोमांच, एक्शन और प्रभावशाली संवाद से भरपूर है। सीरीज गैरकानूनी व्यापार पर केंद्रित है जो पड़ोसी राज्यों यूपी और बिहार के बीच उनकी खुली सीमाओं पर होता है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?
शशांक राय द्वारा निर्देशित, श्रृंखला अवैध व्यापार पर आधारित है जो यूपी से बिहार तक सटे राज्यों की झरझरा सीमाओं के माध्यम से होता है और दो भाई, जो आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे लेकिन नियति उन्हें कही और ले जाती है, उसकी भी कहानी है।
SREPL प्रोडक्शंस के सहयोग से GHF प्रेजेंटेशन, क्राइम सीरीज़ का प्रीमियर Zee5 पर आगामी 18 नवंबर को होगा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप