Bigg Boss 15: इन कपल्स ने नेशनल टीवी पर ही पार कीं सारी हदें, बिग बॉस में की ऐसी हरकतें, भड़क गए थे सलमान

नई दिल्ली। सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपनी कॉन्ट्रोवर्सी के लिए जाना जाता है। इस शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड से जुड़े कलाकार आते हैं और बिग बॉस के घर में कुछ समय के लिए बंद हो जाते हैं। इस बीच कई कंटेस्टेंट्स की दोस्ती चर्चा में आती है तो कुछ सेलेब्स अपने लव एंगल की वजह से छा जाते हैं। 'बिग बॉस' के 15 सीजन टेलीकास्ट हो चुके हैं और अब फैंस को इसके 16वें सीजन का इंतजार है। लेकिन आज हम आपको 'बिग बॉस' के घर में रोमांस का तड़का लगाने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
पायल रोहतगी और राहुल महाजन
पायल रोहतगी और राहुल महाजन 'बिग बॉस 2' में नजर आए थे और इस घर में दोनों को अक्सर एक-दूसरे के करीब देखा गया था। 'बिग बॉस' के घर में ही पायल और राहुल महाजन करीब आए थे। हालांकि, शो खत्म होने के बाद दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया था।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
सारा खान और अली मर्चेंट
सारा खान टीवी की पॉपुलर अभिनेत्री हैं और वह 'बिग बॉस 4' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। सारा ने अली मर्चेंट से नेशनल टीवी पर शादी रचाकर हर किसी को हैरान कर दिया था। खास बात यह है कि शो में दोनों की शादी की हर रस्म को पूरा किया गया था। हालांकि, शो खत्म होने के कुछ दिनों बाद ही दोनों अलग हो गए थे। दावा किया जाता है कि, इसके लिए दोनों को 50 लाख रुपये मिले थे।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली
काजोल की बहन और अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी भी 'बिग बॉस' में नाम कमाने आई थीं। लेकिन शो में तनीषा का खेल नहीं बल्कि अरमान कोहली के साथ उनकी नजदीकियां चर्चा में रहीं। शो में दोनों की लव स्टोरी देखने को मिली थी। लेकिन 'बिग बॉस' से बाहर आते ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। कहा जाता है कि अरमान-तनीषा का रिश्ता एक्ट्रेस की मां तनुजा को पसंद नहीं था, जिस वजह से दोनों अलग हो गए थे।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
गौतम गुलाटी और डायंड्रा
बिग बॉस के घर में रोमांस करने वालों में गौतम गुलाटी और डायंड्रा सोरेस का नाम भी शामिल है। दोनों 'बिग बॉस 8' में नजर आए थे और शो में ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। दोनों को शो में किस करते हुए भी देखा गया था।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा
बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा 'बिग बॉस' के सबसे पॉपुलर कपल रहे हैं। शो में दोनों के बीच न सिर्फ नजदीकियां बढ़ी थीं बल्कि 'बिग बॉस' के घर में दोनों को कई बार रोमांस करते हुए भी देखा गया था। बंदगी और पुनीश ने नेशनल टीवी पर लिपलॉक किया था और इस वजह से उन्हें सलमान खान से लताड़ भी पड़ी थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप