69th National Film Awards 2023: 'सरदार उधम' बेस्ट हिंदी फिल्म, आलिया- कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस, जलवा कायम 'पुष्पा' का

69th National Film Awards 2023: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। बेस्ट हिंदी फिल्म 'सरदार उधम' बनी है। वहीं, आलिया भट्ट और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है।
नई दिल्ली। 69th National Film Awards 2023: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। हर साल इस अवॉर्ड फंक्शन में देश के टैलेंटेड फिल्ममेकर्स, एक्टर्स, एक्ट्रेस, डायरेक्टर्स, निर्माता और सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ उनके काम के लिए सराहा जाता है। इस बार पहली बार अवॉर्ड में आलिया भट्ट, कृति सेनन, विक्की कौशल, और पल्लवी जोशी ने भी जगह बनाई है। यहां देखें पूरी लिस्ट...
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
इस बार केतन मेहता जूरी मेंबर्स में शामिल रहे। यह पेशे से इंडियन फिल्म डायरेक्टर हैं।
बेस्ट मिशिंग फिल्म- बैंबू राइस
बेस्ट आसामीज फिल्म- Anur
बेस्ट बंगाली फिल्म- Kalkokkho
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम
बेस्ट गुजराती फिल्म- लास्ट फिल्म शो
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली
बेस्ट मेथली फिल्म- Samanantar
बेस्ट मराठी फिल्म- Ekda Kay Zala
बेस्ट मलयालम फिल्म- होम
बेस्ट Meiteilon- Our Home
बेस्ट ओड़िया फिल्म- Pratikshya
बेस्ट तमिल फिल्म- Kadaisi Vivasayi
बेस्ट तेलुगू फिल्म- Uppena
यह खबर भी पढ़ें: 'पूंछ' के साथ पैदा हुई बच्ची, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर किया अलग 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ को
टेक्निकल अवॉर्ड्स लिस्टः
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- RRR
बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- RRR
स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह
बेस्ट लिरिक्स- Konda Polam
बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR- प्रेम रक्षित
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगुबाई काठियावाड़ी
यह खबर भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका के शव से रचाई शादी, पहले भरी मांग फिर पहनाई जयमाला, जानिए पूरा मामला...
वसंत साई, जूरी, नॉन फीचर फिल्म्सः
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- एक था गांव (गड़वाली और इंग्लिश)
बेस्ट डायरेक्शन- स्माइल प्लीज
बेस्ट शॉर्ट नॉन फिक्शन फिल्म- दाल भात (गुजराती)
बेस्ट एडिटिंग- गंगुबाई काठियावाड़ी
बेस्ट डायलॉग- गंगुबाई काठियावाड़ी
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- सरदार उधम
फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' के नाम तीन महत्वपूर्ण अवॉर्ड्स हुए हैं।
बेस्ट फीमेल प्लेबैक- Iravin Nizhal, श्रेया घोषाल
'द कश्मीर फाइल्स' बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- RRR
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा (तेलुगू)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- सरदार उधम
बेस्ट ऑडियोग्राफी- Chavittu, सरदार उधम और Jhilli
बेस्ट स्क्रीनप्ले- Nayattu, गंगुबाई काठियावाड़ी
बेस्ट मेल प्लेबैक- Kala Bhairava, RRR
बेस्ट फीचर फिल्म- Rocketery: The Nambi Effect
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगुबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी)
आपको बता दें कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की स्थापना साल 1954 में हुई थी। ये सिनेमा में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है। भारत के माननीय राष्ट्रपति विनर्स को ये पुरस्कार देते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
खुशी से इमोशनल हुईं कृति सेनन
कृति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा- मैं बहुत खुश हूं। इतनी खुश हूं कि इमोशनल हो रही हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मुझे बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है। मेरे लिए यह बहुत बड़ा मोमेंट है। परिवार के लिए भी। 'मिमी' फिल्म हमेशा से ही मेरे दिल के करीब रही है। इसे नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है, मेरे लिए बड़ी बात है। पूरी जूरी का मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मेरी परफॉर्मेस इस अवॉर्ड को डिजर्व कर पाई। मेरे पास शब्द नहीं अपनी खुशी बयां करने के लिए।
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
पंकज ने कही ये बात
नेशनल अवॉर्ड मिलने पर पंकज त्रिपाठी के मन में एक ओर खुशी है तो दूसरी ओर गम भी है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही एक्टर के पिता का निधन हो गया। वह अपने होमटाउन में हैं। बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए पंकज ने कहा- मेरे लिए यह समय कुछ अच्छा नहीं। अगर बाबूजी पास होते तो वो मेरे लिए बहुत खुश होते। जब मुझे पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला था तो उन्हें मुझपर गर्व हुआ था। इस बार जो नेशनल अवॉर्ड मुझे मिला है, मैं उन्हें अर्पित करना चाहता हूं। आज मैं जो कुछ हूं उनकी बदौलत हूं। मेरे पास शब्द नहीं बयां करने के लिए। बस अपनी टीम का शुक्रगुजार करता हूं कि हमेशा मेरे साथ रही। कृति ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है तो उन्हें भी ढेर सारी बधाई।
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
विवेक अग्निहोत्री ने जाहिर की खुशी
विवेक ने कहा कि मैं अमेरिका में हूं और सुबह-सुबह मुझे यहां खबर मिली कि 'द कश्मीर फाइल्स' को भारत का 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। मेरे पास लोगों की बधाइयों के फोन बजने लगे। नेशनल अवॉर्ड भारत का सबसे प्रेस्टीजियस अवॉर्ड है। मैं हमेशा से कहता आया हूं कि 'द कश्मीर फाइल्स' सिर्फ मेरी फिल्म नहीं है। मैं सिर्फ एक मीडियम था। ये फिल्म हर उस व्यक्ति की आवाज है जो कश्मीर में हुए टेरेरिज्म का विक्टिम रहा है। दिन-रात मेहनत करके हम लोगों ने इस फिल्म को पूरे विश्व में पहुंचाया है। और आज नेशनल फिल्म अवॉर्ड जब इसे मिला तो इस फिल्म पर एक मुहर लग चुकी है। मैं बहुत खुश हूं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
इमोशनल हुए अल्लू अर्जुन
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा' के लिए मिला। घर पर अपने परिवार और फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार, साथ ही एक्टर अपनी टीम के साथ बैठकर इस अवॉर्ड फंक्शन की घोषणा होते देख रहे थे। सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन और सुकुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ही खुशी से गले लगते और झूमते नजर आ रहे हैं। सुकुमार इस दौरान थोड़े इमोशनल भी हो गए। यहां तक कि अल्लू अर्जुन के लिए उनकी पत्नी भी इमोशनल नजर आईं। एक्टर और फिल्म की पूरी कास्ट के लिए यह बेस्ट मोमेंट रहा।
BEST VIDEO ON INTERNET TODAY ❤️@alluarjun #AlluArjun𓃵
— Vamshi (ICON_🌟_AA) (@AA_Vamshi966) August 24, 2023
#Sukumar #69thNationalFilmAwards#AlluArjunTheRiseAtNationalAwards pic.twitter.com/EDmTG5xEFG
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
खुश हैं आलिया की मम्मी सोनी
आलिया भट्ट को फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। इस बात पर कुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा- हमारा पूरा परिवार आलिया पर गर्व महसूस करता है। हम सभी शुक्रगुजार हैं कि आलिया को इतना अच्छा काम करने का मौका मिल रहा है। इस जीवन में इतनी कम उम्र में वह शानदार काम कर रही हैं, यह अद्भुत है। किसी भी क्रिएटिव इंसान के लिए इससे बड़ा ऑनर कुछ नहीं हो सकता। हम सभी बहुत ज्यादा खुश हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप