UP: सरसों के खेत में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, पुलिस ने की जांच शुरू

लखनऊ। हमीरपुर जिले के बुदई गांव के पास सरसों के खेत में एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव और आसपास पड़े अन्य सामान को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। ऐसी आशा लगाई जा रही है कि, महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। शव करीब एक पखवाड़ा पुराना है। घटना का पता तब चला जब अपने खेतों में काम करने गए स्थानीय लोगों ने सरसों के खेत में शव देखा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बता दें कि, महिला की पहचान बैजेमऊ गांव निवासी स्वर्गीय धरमवीर की पत्नी सुमन के रूप में हुई है। इस मामले के बारे पुलिस ने बताया है कि, महिला के परिजनों के मुताबिक सुमन के चार बच्चे हैं, उसके पति की मौत हो चुकी है।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
इसके आगे यादव ने कहा, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीमें जांच कर रही हैं हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मौके से शराब की कुछ बोतलें बरामद हुई हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मौत से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप