Kanpur: पति ने नशीली चाय पिलाकर दोस्तों से करवाया पत्नी का रेप, बनाया वीडियो और फिर...

लखनऊ। एक पीड़िता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने अपने पति और उसके साथियों पर उसे कार में ले जाने, नशीला चाय पिलाने, रेप करने और रेप का वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अधिकारी को बताया है कि आरोपियों ने पुराना मामला वापस न लेने पर उसका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जानकारी के मुताबिक खाडेपुर हनुमंत विहार निवासी पीड़िता ने कुछ दिन पहले अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद से पति और उसके साथी उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक 11 फरवरी की शाम साढ़े सात बजे के करीब पति तीन अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंचा। सभी सफेद रंग की कार में मौजूद थे। उन्होंने उसके भाई को रेलवे में चोरी के आरोप में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की ये जो 6 महीने एक देश में और 6 महीने दूसरे देश में, बदल जाते हैं नियम-कानून
पीड़िता के मुताबिक, वह धमकियों से घबरा गई थी। इसका फायदा उठाकर वे उसे जबरन कार में बिठाकर तातमिल स्थित एक होटल में ले गए। वहां उसे जबरन नशीला चाय पिलाई गई। चाय परोसने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप