Honor Killing: बेटी ने की अपने प्रेमी से शादी, तो नाराज पिता ने कर दिया ऐसा काम की...!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है। शनिवार की सुबह अपराधी पिता ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार के वार से मंझली बेटी की मौत हो गई। वहीं, पत्नी अन्य 2 बेटियों के साथ अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व में पत्नी ने प्रेम विवाह करने वाली बड़ी बेटी को आश्रय दिया था। बेटी से प्रेम विवाह करने से नाराज व्यक्ति ने पहले पत्नी व छोटी बेटियों से झगड़ा किया और बड़ी बेटी को घर में नहीं रखने को लेकर विवाद किया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार तड़के तीन बजे अपराधी ने ऑनर किलिंग की कोशिश की। केएलसी खुर्सीपार निवासी अमर देव राय ने पत्नी व तीन बेटियों पर तलवार से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि अपराधी की पत्नी और उसकी तीन बेटियां खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हैं। 40 वर्षीय देवंती रॉय, 22 वर्षीय प्रेम विवाह की बड़ी बेटी वंदना रॉय, 18 वर्षीय मंझली बेटी ज्योति रॉय और सबसे छोटी बेटी प्रीति रॉय पर अपराधी ने तलवार से 10 से अधिक बार हमला किया।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान
पेट्रोलिंग वाहन से सभी को सरकारी अस्पताल सुपेला ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने अपराधी की मँझली बेटी ज्योति राय को मृत घोषित कर दिया। दो बेटियों व मां को गंभीर हालत में दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया है। हालत बिगड़ते देख उसे शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के चश्मदीद बेटे ने बताया कि उसके पिता ने उसकी बड़ी बहनों और मां पर तलवार से हमला कर दिया। उसे खून से लथपथ देखकर वह घबरा गया। हालांकि अपराधी पिता ने बेटों पर हमला नहीं किया है। 12 साल के आकाश ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने तलवार से उसकी मां और बहन की हत्या की है। घटना के वक्त अपराधी का 12 साल का बेटा और 1 साल का पोता घर में मौजूद था। अपराधी अमर राय ने भी घटना को अंजाम देने के बाद थाने में सरेंडर कर दिया था।
यह खबर भी पढ़ें: Success: इस खूबसूरत लड़की ने मॉडलिंग छोड़ दिया UPSC एग्जाम, पहले ही प्रयास में बनीं IAS
पुलिस पूछताछ में अपराधी ने बताया कि वह खुद केवल 7वीं पास है, उसने ही अपनी बेटियों को शिक्षा दी है। स्नातक तक शिक्षा प्रदान की। डेढ़ साल पहले अपराधी की बड़ी बेटी की शादी मोहल्ले के ही अभिषेक सिंह से हुई थी, उसके बाद उसने बड़ी बेटी को घर में आने से मना कर दिया था। पिछले दिनों जब बड़ी बेटी घर आई तो अपराधी इसी बात से खफा था और पत्नी से उसका विवाद हो गया। इसके बाद अपराधी ने बेटियों और पत्नी को मारने की योजना बनाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप