Chhattisgarh: स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, सात बच्चों की मौत और दो गंभीर घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को एक ट्रक की चपेट में आने से सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। कांकेर के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने द पायनियर को बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर कोरार शहर में अपराह्न करीब 3 बजे हुई, जब बीएसएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में 4 से 8 साल की उम्र के आठ छात्र घर लौट रहे थे।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पीड़ितों की पहचान ईशान मंडावी (4), मानव साहू (6), रुद्राक्षी देवी (6), रुद्र कुमार (7), लिशांत गावडे (7), कुमकुम और पीयूष गावड़े (8) के रूप में हुई है। आठ छात्रों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल छह छात्रों और ऑटो चालक को कोरार के एक उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार
छह छात्रों में से तीन ने उप स्वास्थ्य केंद्र में और दो ने कांकेर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाद में जिला अस्पताल ने ऑटो चालक और एक छात्र को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप