AEN सिविल, राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ का विस्तृत सिलेबस जारी
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियंता-सिविल, राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ का विस्तृत सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा 24 अगस्त 2022 को स्वायत्त शासन विभाग में कुल 118 विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू की जा चुकी है। अंतिम दिनांक 27 सितंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
अटल ने जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के पदों के लिए एक ही प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता क्रम का अंकन अनिवार्य रूप से भरें। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन एवं दिशा-निर्देशों का अवलोकन अवश्य करें।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप