OLA S1 Pro vs Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन बेहतर? समझें कम्पैरिजन से

 
OLA S1 Pro vs Simple one

Simple One VS Ola S1 Pro comparison हाल ही में लॉन्च हुई सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी चर्चा में है क्योंकि इसको लॉन्च होने काफी समय लगा। इसके अलावा ये स्कूटर सीधे ओला एथर जैसी ई-स्कूटर को टक्कर देती है।

 

नई दिल्ली। Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। जिसका सीधा मुकाबला एथर 450X प्लस और ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं और कन्फ्यूज हैं कि OLA s1 pro और Simple One में किसी लेन फायदे का सौदा होगा, तो आप सही जगह पर है, जहां आपके लिए इन दोनों के बीच कम्पैरिजन लेकर आएं हैं, ताकि आप अपनी ड्रीम इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकें।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

Simple One vs Ola S1 लुक और डिजाइन
पहली नजर में आप सिंपल वन को देखेंगे तो लगेगा की एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर है, लेकिन पास से देखने के बाद आप कई भिन्नताएं पा सकते हैं। इसका फ्रंट ट्राइंगुल शेप में है, वहीं इसकी हेडलाइट सेटअप को एंगुलर डिजाइन दिया गया है। वहीं दूसरी ओला की डिजाइन बिल्कुल यूनिक है, इसे आप राउंडेड शेप में देख सकते है। इसकी यूनिक हेडलाइट सेटअप आपको अलग ही अट्रैक्ट कर सकती है। सिंपल वन आपको स्पोर्टी फील दे सकता है, वहीं सिंपल वन स्पोर्टी लग सकती है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

फीचर्स
सिंपल वन में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, 12 इंच के अलॉय व्हील, पीछे मोनोशॉक, चारों तरफ फुल एलईडी लाइटिंग, और एक बड़ा टीएफटी डैश से लैस है, जिसमें नेविगेशन और कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। वहीं दूसरी ओर ओला एस1 प्रो में एक अनोखा फ्रंट सस्पेंशन है, जो कई बार चर्चा में रहा है, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, फुल एलईडी लाइटिंग, ढेर सारे विकल्पों के साथ एक बड़ा टीएफटी डैश, और एक अनूठा पार्टी मोड जो सभी लाइटों को फ्लैश करता है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

बैटरी पैक और रेंज
इसमें आपको हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलेंगे। खास बात ये है कि इसमें दो बैटरी पैक दिया गया है, एक फ्लोर मैट के नीचे फिक्सड है, तो वहीं दूसरी सीटर के नीचे दिया गया है, जिसे आप आसानी से बाहर निकालकर चार्ज कर सकते हैं। दोनों बैटरी पैक को मिलकार इसमें 5 किलोवॉट की बैटरी दी गई है, जहां कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 212 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे है। दूसरी ओर ओला एस1 प्रो के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 4kWh की बैटरी पैक दी गई है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 181 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटे है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

कीमत
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख 45 हजार (ex-showroom) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि पहले से मौजूद ओला एस1 प्रो की शुरुआती कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये से शुरू है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web